IND vs SA Playing XI Suryakumar Yadav will make big change before toss in India vs South Africa 2nd T20 Match | IND vs SA 2nd T20 Playing XI: आज टॉस होते टूट जाएगा इस खिलाड़ी का दिल! सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 में करेंगे बड़ा बदलाव

admin

IND vs SA Playing XI Suryakumar Yadav will make big change before toss in India vs South Africa 2nd T20 Match | IND vs SA 2nd T20 Playing XI: आज टॉस होते टूट जाएगा इस खिलाड़ी का दिल! सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 में करेंगे बड़ा बदलाव



India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए मेजबान टीम को 61 रनों से करारी शिकस्त दी. डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. विशेषकर संजू सैमसन ने विस्फोटक शतक जड़कर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने महज 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. अब दोनों टीमों के बीच रविवार (10 नवंबर) को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.
गकेबराह में पहली जीत की तलाश
टीम इंडिया की नजर अब साउथ अफ्रीका में चौथी सीरीज जीतने पर है. उसने इससे पहले 2006, 2011 और 2018 में सीरीज अपने नाम की थी. 2012 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी और 2023 में सीरीज बराबरी पर छूटी थी. भारतीय क्रिकेट टीम गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज स्टेडियम में दूसरा मैच खेलने उतरेगी. भारत इस मैदान पर पिछली बार 2023 में खेला था और उसे हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया यहां पहली बार टी20 मैच जीतने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी पर घमासान, भारत ने किया मना तो आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को लगा शॉक
किसे बाहर करेंगे सूर्या?
दूसरे टी20 मैच से पहले यह बड़ा सवाल है कि क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम में बदलाव करेंगे? क्या वह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे? इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका दे सकती है. उन्हें रवि बिश्नोई की जगह शामिल किया जा सकता है. अगर सूर्यकुमार यादव दो स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करते हैं तो अक्षर पटेल ऑलराउंडर होने के कारण टीम में बने रह सकते हैं. वरुण चक्रवर्ती हाल के मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ​आज टूट जाएंगे भुवनेश्वर कुमार के 2 महारिकॉर्ड! जसप्रीत बुमराह भी हो जाएंगे पीछे, यह बॉलर करेगा कमाल
क्या रमनदीप को मिलेगा मौका?
अक्षर निचले क्रम में बल्लेबाजी से टीम में बड़ा योगदान देते हैं. ऐसे में वरुण या रवि बिश्नोई में से एक को की रखा जा सकता है. वरुण ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे. उनके साथ-साथ रवि बिश्नोई ने भी 3 विकेट अपने नाम किए थे. गकेबराह की पिच से स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है. ऐसे में सूर्या दो की जगह एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतर सकते हैं. रमनदीप तेज गेंदबाज भी करते हैं और वह बड़े हीट लगाने के लिए मशहूर हैं तो वह किसी एक स्पिनर की जगह हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025 Explained: इस बार आईपीएल ऑक्शन में नया क्या? पैसा-स्लॉट और RTM…यहां जानिए सबकुछ
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.



Source link