नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ना है. टेस्ट सीरीज की तरह दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा वनडे सीरीज से भी अपनी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया. वहीं इस सीरीज में टीम को नए कप्तान के साथ-साथ नया वाइस कैप्टन भी मिला.
ये खिलाड़ी बना नया वाइस कैप्टन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम को जहां केएल राहुल के रूप में एक नया कप्तान मिला वहीं जसप्रीत बुमराह के रूप में एक नया कप्तान भी मिला. बुमराह को पहली बार ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. लंबे समय के बाद पहली बार विराट कोहली वनडे टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. बता दें कि केएल राहुल को पहले इस सीरीज के लिए नया उपकप्तान बनाया गया था लेकिन अब उनके कप्तान बनने के बाद बुमराह को ये मौका पहली बार मिला.
राहुल बने कप्तान
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम से कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बाहर हो चुके हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में विराट कोहली नहीं बल्कि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बता दें कि रोहित पहले ही मांसपेशियो में खिचाव होने की वजह से टीम से दूर हैं. उम्मीद थी कि वो वनडे सीरीज में वापसी कर लेगें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (वाइस कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज.