IND vs SA, Ishant Sharma not give a single chance on south africa tour Virat Kohli Indian team rahul dravid |IND vs SA: अब समझो खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर! SA के खिलाफ कोहली ने नहीं दिया कोई चांस

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इस सीरीज का खुमार सारी दुनिया में छाया हुआ है. इस मैच भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली ने वापसी की है. मैच में चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है. वहीं, एक घातक गेंदबाज को पहले दो टेस्ट मैचों की तरह ही बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इससे इस खिलाड़ी के करियर पर तलवार लटक गई है. कप्तान और कोच इस खिलाड़ी को नजर अंदाज कर रहे हैं. 
खतरे में इस खिलाड़ी का करियर 
भारत के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार ईशांत शर्मा अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. तीसरे टेस्ट मैच में भी उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. वह बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब विपक्षी बल्लेबाज उनके खिलाफ जमकर रन बना रहे हैं. वह बहुत ही महंगे गेंदबाज साबित हो रहे हैं. ऐसे में उनके करियर पर  पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
खत्म हो सकता है करियर 
भारत के अनुभवी और सीनियर गेंदबाज ईशांत शर्मा कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी जगह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में तूफानी खेल दिखाने वाले कई युवाओं ने ले ली है, जिसका कारण उनकी खराब फॉर्म रही है. ईशांत की गेंदों में पहले जैसी धार नजर नहीं आती है, जिसके लिए वो जाने जाते थे. अब उनके करियर पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है. 

खराब फॉर्म से जूझ रहा ये खिलाड़ी 
ईशांत शर्मा काफी दिनों से विकेट हासिल करने के लिए तरस रहे हैं. ईशांत शर्मा 33 साल को हो चुके हैं और ऐसी उम्र में काफी तेज गेंदबाज रिटायरमेंट ले लेते हैं. उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिखाई दे रहा है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस गेंदबाज को मौका नहीं मिला है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया था. ऐसे में वह जल्दी ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. ईशांत ने भारत के लिए 100 टेस्ट मैचों में 311 विकेट चटकाए हैं. वह वनडे और टी20 फॉर्मेट से पहले ही बाहर चल रहे हैं. 
सीरीज 1-1 से बराबर 
भारतीय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन के मैदान पर खेल रही है. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय ने सेंचुरियन में हुआ पहला टेस्ट मैच जीता था. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के मैदान पर 7 विकेट से जीत लिया था. टीम इंडिया हमेशा ही अपनी वापसी के लिए जानी जाती है. विराट कोहली की इस मैच में वापसी हुई है. 



Source link