India vs South Afirca ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में जहां पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. वहीं, दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को को 59 रन से हराया. अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होना है. लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने बड़ा चैलेंज दिया है. आइए जानते हैं, उसके बारे में.
क्लूसनर ने दिया ये बयान
ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘पर्थ में हम एक और तेज गेंदबाज देख सकते हैं. तबरेज शम्सी ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की मैं उसे वास्तव में प्रभावित हूं. वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है.’
बल्लेबाजों को दिया ये चैलेंज
ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने आगे बोलते हुए कहा, ‘ड्वेन प्रिटोरियस के चोटिल होने के कारण यह टीम के संतुलन में बदलाव से जुड़ा है. इस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से कैसे निबटते हैं.’
उलटफेर के लिए जाना जाएगा वर्ल्ड कप
क्लूसनर ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वकप बारिश से प्रभावित है. यह बेमौसम की बरसात है इसलिए मैं वास्तव में थोड़ा निराश हूं. इस विश्व कप को उलटफेर के लिए भी जाना जाएगा. छोटी टीमों ने कुछ बड़ी टीमों को हराया है.’
टॉप पर है टीम इंडिया
टीम इंडिया ग्रुप-2 में दो जीत के साथ टॉप पर काबिज है. टीम इंडिया के चार अंक हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. उसका जिम्बाब्वे के खिलाफ में बारिश से धुल गया था.