India vs South Africa ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीता. वहीं, दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 रनों से जीता. अब टीम इंडिया (Team India) 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान पर भिड़ेगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़े बदलाव कर सकते हैं.
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन वह बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं. ऐसे में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार 53 रनों की पारी खेली थी. रोहित-राहुल विकेट्स के बीच बेहतरीन दौड़ लगाते हैं.
नंबर तीन पर उतरेगा ये स्टार खिलाड़ी
पिछले एक दशक से नंबर तीन पर विराट कोहली भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं. उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने 62 रन बनाए.
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी लगाई थी. पांचवें नंबर पर स्टार हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. हार्दिक कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह
तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है.वहीं, रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. चहल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर