IND vs SA 1st Test Day 3 Highlights Team India All Out with KL Rahul Century Lungi Ngidi took six Wicket| IND vs SA: केएल राहुल के आउट होते ही ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, पहली पारी 327 पर सिमटी

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की तीसरे दिन ‘विराट सेना’ के बल्लेबाजों का बेहद फ्लॉप प्रदर्शन रहा. टीम इंडिया को 350 से ज्यादा के स्कोर की उम्मीद थी लेकिन केएल राहुल के आउट होते ही गेम बदल गया.
भारत की पहली पारी खत्म
टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी रन पर सिमट गई. केएल राहुल (KL Rahul ) की शतकीय पारी 123 रन पर खत्म हुई, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 48 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. पूरी भारतीय टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई.
 
Innings Break!#TeamIndia lose 7 wickets in the morning session and are all out for 327 in the first innings of the 1st Test.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/1NVXu6dqsR
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021

मिडल और लोअर ऑर्डर फ्लॉप
इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 8, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 4, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 4, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) 8, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 14, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 4 रन बनाकर आउट हुए.
लुंगी एनगिदी ने ढाया कहर
दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  के पेसर लुंगी एनगिदी (Lungi Ngidi) ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया उन्होंने 71 रन देकर 6 विकेट लिए. वहीं कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 72 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मार्को जेसन (Marco Jansen) को एक विकेट मिला.

अब भारतीय तेज गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी
अब सेंचुरियरन टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाजों को अपना जलवा दिखाना होगा. उनकी कोशिश होगी कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) जल्द से जल्द ऑल आउट करते हुए भारत को अहम लीड दिलाई जा सके ताकि मैच पर पकड़ बने. 
दिखेगा इंडियन पेस अटैक का जलवा?
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे तेज गेंदबाज भारत को कामयाबी दिलाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं. वहीं सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी अपना जलवा दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे.




Source link