ind vs pm xi practice match india have won having 19 balls in hand but why batting continues till last ball | IND vs PM XI: 19 गेंद पहले ही जीत गया भारत, फिर भी बॉल फेंकते रहे गेंदबाज, फैंस हैरान

admin

ind vs pm xi practice match india have won having 19 balls in hand but why batting continues till last ball | IND vs PM XI: 19 गेंद पहले ही जीत गया भारत, फिर भी बॉल फेंकते रहे गेंदबाज, फैंस हैरान



India vs Prime Minister-11: भारतीय टीम ऑस्ट्रलिया में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इसका पहला मैच जीतकर भारत ने 1-0 की लीड ली हुई है. दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट है. 6 दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले भारत ने प्राइम मिनिस्टर-11 के साथ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेला. इस मैच में टीम इंडिया को 19 गेंद रहते जीत मिल गई, लेकिन इसके बाद भी उसके बल्लेबाजों ने पूरे ओवर खेले. फैंस ऐसा होता देख हैरानी में पड़ गए कि आमतौर पर कोई भी मैच जीत के साथ ही खत्म हो जाता है. लेकिन इसमें ऐसा क्यों हुआ? चलिए हम आपको बताते हैं…
हर्षित-गिल रहे टॉप परफॉर्मर
तेज गेंदबाज हर्षित राणा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत की इस जीत में टॉप परफॉर्मर रहे. हर्षित राणा ने प्राइम मिनिस्टर-11 को 240 रन पर ढेर करने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने चार विकेट लेकर बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया. इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 50 रनों की बदौलत 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने तेज बैटिंग करते हुए 42-42 रन जोड़े. 
जीत के बाद भी क्यों चलता रहा मैच?
पहले दिन का खेल बारिश के चलते धुल गया. वहीं, दूसरे दिन भी बारिश के खलल के चलते मुकाबले को 46-46 ओवर का कर दिया. भारत ने प्राइम मिनिस्टर-11 के 240 रन के जवाब में 42.5 ओवर में ही 241 रन बनाकर टारगेट पूरा कर लिया. इसके बाद भी भारतीय बल्लेबाज पूरे 46 ओवर तक बैटिंग करते रहे. दरअसल, यह वॉर्म अप मैच था. भारत के विकेट भी बचे हुए थे. ऐसे में टीम इंडिया ने 46 ओवर खत्म होने तक बैटिंग जारी रखी. भारत ने पूरे ओवर खेलकर कुल 257 रन बनाए और उसके 5 विकेट गिरे.
2-0 से बढ़त पर भारत की नजर
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने पर्थ टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. अब टीम की नजरें एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज कर इस बढ़त को और मजबूत करने पर होंगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी टीम से जुड़ चुके हैं, जो पहला टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. उनके टीम में आने से यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच की प्लेइंग-11 से कौन बाहर होगा? यह भी देखना मजेदार होगा कि रोहित पिंक बॉल टेस्ट में किस नंबर पर बैटिंग के लिए उतरते हैं.



Source link