IND vs PAK t20i Dubai live streaming when where and how to watch free india vs pakistan Womens t20 world cup| IND vs PAK Live Streaming: 24 घंटे में होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, जानें कब और कहां फ्री में देख पाएंगे मैच

admin

IND vs PAK t20i Dubai live streaming when where and how to watch free india vs pakistan Womens t20 world cup| IND vs PAK Live Streaming: 24 घंटे में होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, जानें कब और कहां फ्री में देख पाएंगे मैच



IND vs PAK Womens T20 World Cup Live Streaming: महिला टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक शुरुआत के बाद भारत के सामने अब पाकिस्तान की चुनौती है. ग्रुप ए में टीम इंडिया को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने टीम को पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंचा दिया है. भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बाकी बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. उसे पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.
भारत के सामने मुश्किल चुनौती
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को भुलाकर टीम को अब ‘मिशन सेमीफाइनल’ की शुरुआत पाकिस्तान को हराकर करनी होगी. हरमनप्रीत कौर की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीनों मैचों में जीत के अलावा नेट रनरेट में भी सुधार करना होगा. टीम इंडिया के लिए यह एक मुश्किल काम है. हालांकि, दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टीम को देखते हुए यह असंभव काम नहीं है.
भारत ग्रुप में सबसे नीचे
न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम ग्रुप ए में सबसे निचले स्थान पर है. ग्रुप में न्यूजीलैंड पहले पायदान पर है. उसके बाद पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 2-2 पॉइंट्स हैं. श्रीलंका और भारत की टीम को एक-एक हार का सामना करना पड़ा है. लंकाई टीम का नेट रनरेट -1.550 है. इसके बाद भारत -2.900 के साथ सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: 200*, 157*, 116, 191…ऑस्ट्रेलिया में तहलका मचाएगा यह क्रिकेटर! गेंदबाजों की आ जाएगी शामत
पाकिस्तान से मुकाबला आसान नहीं
पाकिस्तान टीम भारत के लिए आसान नहीं होगी. पाकिस्तान ने हाल ही में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 31 रनों से हराकर भरोसा बढ़ाया है. ऐसे में हरमनप्रीत की टीम को अपना बेस्ट देना होगा. पहले मैच में गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी शर्मनाक प्रदर्शन किया. पाकिस्तान से अगर टीम जीत जाती है तो सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रहेंगी. दोनों टीमों के बीच अब 15 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 12 जीते और पाकिस्तान को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है.
 

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2024
 
ये भी पढ़ें: Video: रिंकू सिंह के हाथ पर 5 छक्कों की निशानी, स्टार क्रिकेटर ने बनवाया अनोखा टैटू
भारत-पाकिस्तान के ब्रॉडकास्टिंग से जुड़ी जानकारी: 
भारत-पाकिस्तान मैच कहां खेला जाएगा?
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. फ्री डिश वाले डीडी स्पोर्ट्स में यह मुकाबला मुफ्त में देख पाएंगे.
भारत-पाकिस्तान मैच में कितने बजे होगा टॉस?
भारत और पाकिस्तान मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी. उससे आधे घंटे पहले दोपहर 3:00 बजे टॉस होगा.
भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
भारत -पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर हो रही है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच को इसी ऐप पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: वर्ल्ड कप में रहना है जिंदा तो पाकिस्तान को होगा पीटना, जान लें ‘करो या मरो’ वाले मैच की Full Details
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमीमा रोड्रिक्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा सोभाना, राधा यादव, श्रेयंका पटिल, सजीवन सजना
पाकिस्तान महिला टीम: मुनेबा अली (विकेटकीपर), गुल फेरोजा, सिद्रा अमीन, निदा दार, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज़, तूबा हसन, सदाफ शमास, नशरा संधू, डायना बाइग, इराम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब.



Source link