IND vs PAK, Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 मुकाबले में एक रोमांचक टक्कर देखने को मिली. इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन टीम के गेंदबाजी रन बचाने में नाकाम रहे. टीम इंडिया को इस एशिया कप में मिली पहली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया और हार के पीछे की वजह भी बताई.
रोहित शर्मा का बड़ा बयान
टीम इंडिया को मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करते दिखाई दिए. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा स्कोर था. कोई भी पिच, किसी भी हालात में 181 रन एक अच्छा स्कोर है. लेकिन अगर आप बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. हमें आज बहुत कुछ सीखने को मिला.’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी चुनौती पेश की और हम अंत तक मैच में बने हुए थे. मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं.’
ये बेहद दवाब वाला मैच था
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, ‘यह बेहद दबाव वाला मैच था. हम अंतिम ओवरों में काफी शांत थे यहां तक कि बीच के ओवरों में भी जब रिजवान और नवाज की साझेदारी चल रही थी तो हमने धैर्य बनाए रखा. यह साझेदारी बहुत लंबी चली और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.’ वहीं उन्होंने विराट कोहली के लिए कहा, ‘विराट की फॉर्म शानदार है इसमें कोई शक नहीं है. हर बल्लेबाज खासकर विराट ने हमें यह स्कोर हासिल करने में मदद की क्योंकि हमने बीच में कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए.’ रोहित ने हालांकि पाकिस्तान को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का कमाल
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 60 रन की पारी के दम पर 181 रन बनाए थे. भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की. रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर