IND vs PAK India A vs Pakistan Shaheens Live Streaming Where to watch Emerging T20 Asia Cup live TV online | इस चैनल पर देखें भारत बनाम पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला, ये रही मैच की टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

admin

IND vs PAK India A vs Pakistan Shaheens Live Streaming Where to watch Emerging T20 Asia Cup live TV online | इस चैनल पर देखें भारत बनाम पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला, ये रही मैच की टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल



India A vs Pakistan Shaheens Where to watch Emerging T20 Asia Cup Live Streaming: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर मैदान पर देखने को मिलने वाली है. इस बार दोनों टीमों के बीच युवा स्टार आमने-सामने होने वाले हैं. शनिवार (19 अक्टूबर) को एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए के सामने पाकिस्तान शाहीन की चुनौती है. यह मैच मस्कट के ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जाएगा.
तिलक-अभिषेक और राहुल चाहर पर नजर
यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों के लिए पहला मैच होगा. दोनों टीमों की नजर जीत के साथ शुरुआत करने पर है.  भारत ए की टीम काफी संतुलित दिख रही है.उनकी टीम में चार ऐसे प्लेयर्स हैं जो पहले ही इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इनमें तिलक वर्मा, राहुल चाहर, अभिषेक शर्मा और आर साई किशोर हैं. इन चार खिलाड़ियों के अलावा टीम में ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी छाप छोड़ी है और भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं.
पाकिस्तान की टीम में भी इंटरनेशनल प्लेयर्स
दूसरी ओर, पाकिस्तान शाहीन का नेतृत्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस करेंगे. हारिस के अलावा पाकिस्तान शाहीन में शहनावाज दहानी, हैदर अली, मोहम्मद अब्बास अफरीदी और जमान खान भी शामिल हैं. ये प्लेयर्स पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: अभिषेक शर्मा.. तिलक वर्मा.. PAK के खिलाफ इस धांसू प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा भारत! 19 अक्टूबर को मैच
भारत ए बनाम पाकिस्तान शहीन एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग डिटेल:
भारत ए बनाम पाकिस्तान शहीन एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत ए बनाम पाकिस्तान शहीन एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.
भारत में ऑनलाइन भारत ए बनाम पाकिस्तान शहीन एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच कहां देखें?
भारत ए बनाम पाकिस्तान शहीन एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान… दोनों ही देशों से खेलने वाले 3 धाकड़ क्रिकेटर्स, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम
भारत में भारत ए बनाम पाकिस्तान शहीन एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच का प्रसारण कौन सा टीवी चैनल करेगा?
भारत ए बनाम पाकिस्तान शहीन एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंगएशिया कप मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:भारत ए: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, राणदीप सिंह, नेहाल वधेरा, आयुष बदोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, हर्षित शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज, आकिब खान, रसिख सलाम.
पाकिस्तान शहीन: मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियल, अराफत मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, महरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, उमर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शहनावाज दहानी, सुफियान मुकीम, यासिर खान और जमान खान.



Source link