ind vs pak clash on 30 november under 19 asia cup 50 over format know full schedule| IND vs PAK: फैंस में खुशी की लहर… भारत-पाकिस्तान मुकाबले की डेट आई सामने, देखें पूरा शेड्यूल

admin

ind vs pak clash on 30 november under 19 asia cup 50 over format know full schedule| IND vs PAK: फैंस में खुशी की लहर... भारत-पाकिस्तान मुकाबले की डेट आई सामने, देखें पूरा शेड्यूल



IND vs PAK 30 November 2024 Match: फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैच की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 30 नवंबर को आमने-सामने रहने वाली हैं. यह मुकाबला अंडर-19 एशिया कप में होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आगामी टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की, जो 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा.
इस दिन भारत-पाकिस्तान की टक्कर
भारत 30 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 2024 पुरुषों के 50 ओवर के अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से खेलेगा. भारत अपने ग्रुप ए मैच क्रमशः 2 और 4 दिसंबर को शारजाह में जापान और मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा. ग्रुप ए और बी की शीर्ष दो टीमें 6 दिसंबर को दुबई और शारजाह में सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जबकि फाइनल 8 दिसंबर को दुबई में होगा.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 8, 2024
अंडर-19 एशिया कप का 11वां सीजन
ग्रुप बी में मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं. 2024 पुरुष अंडर-19 एशिया कप के उद्घाटन मैच में 29 नवंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे, जबकि उसी दिन श्रीलंका और नेपाल भी एक-दूसरे के खिलाफ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे. यह पुरुष अंडर-19 एशिया कप का 11वां संस्करण होगा, जिसका टूर्नामेंट 1989 में पहली बार बांग्लादेश में खेला गया था.
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत
जापान, नेपाल और यूएई जैसी टीमें 2023 एसीसी पुरुष अंडर-19 प्रीमियर कप से क्वालीफाई करके 2024 में मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी. 2023 में यूएई को फाइनल में 195 रनों से हराने के बाद बांग्लादेश डिफेंडिंग चैंपियन है. भारत पुरुष अंडर-19 एशिया कप में आठ खिताबों के साथ सबसे सफल टीम है, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के पास एक-एक खिताब है. संयोग से, टूर्नामेंट के पिछले तीन सीजन यूएई में खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2021 में यहां अपना आखिरी खिताब जीता था. एशिया कप में खेलने से पहले अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई को 16-26 नवंबर तक अंडर-19 ट्राई सीरीज खेलनी है.



Source link