IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना 2 सितंबर को होगा. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाना है. लेकिन इस मैच पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अगर ये महामुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जाता है तो क्या होगा आइए आपको बताते हैं.
IND vs PAK मैच हुआ रद्द तो क्या होगा?Accu Weather की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में बारिश होने की संभावना है. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडी शहर में 2 सितंबर को 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जिससे ऐसा लगता है कि मैच होने की संभावना कम है. ऐसे में अगर ये मैच बारिश के चलते नहीं खेला जाता है तो दोनों टीमों के बीच अंक बांट दिए जाएंगे, क्योंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. वहीं, अंक बांटे जाने पर पाकिस्तान की टीम सीधा सुपर-4 में अपनी जगह बना लेगी.
पल्लेकल में दोनों टीमों के आंकड़े
पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) भारतीय क्रिकेट टीम का काफी रास आता है. टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में अभी तक 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है. वहीं, भारत और पाकिस्तान इस ग्राउंड पर पहली बार भिड़ेंगे. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने पल्लेकल में अभी तक 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.