Glenn Phillips Takes Virat Kohli Catch Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह मैच खास है, क्योंकि वह होना 300वां वनडे खेल रहे हैं. लेकिन बैटिंग करने उतरे विराट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए फेमस ग्लेन फिलिप्स ने कोहली को आउट करने के लिए ऐसा कैच लपका, जिसे देख मैदान में मौजूदा हर एक शख्स हैरान रह गया.
फिलिप्स ने पकड़ा लाजवाब कैच
ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रहे. अब पारी संभालने की जिम्मेदारी थी पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली पर. कोहली दो चौकों के साथ सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए थे कि फिलिप्स ने ऐसा कमाल का कैच लपका, जिस पर कोई यकीन ही नहीं कर पाया. पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने तेज कट शॉट लगाया. एक बार को तो ऐसा लगा जैसे गेंद बाउंड्री के लिए निकल जाएगी, लेकिन फिलिप्स ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया, जिससे विराट की पारी समाप्त हो गई. कोहली खुद फिलिप्स के इस कैच पर विश्वास नहीं कर सके. उनके रिएक्शन सब बयां कर रहा था.
— Shah (@IamShah102) March 2, 2025
— Bittu Yadav (@Priteshkryadav5) March 2, 2025
फैंस ही नहीं, अनुष्का ने भी पकड़ लिया माथा
विराट कोहली को आउट करने के लिए ग्लेन फिलिप्स ने जो कैच लिया, उसे देख फैंस तो निराश हुए ही. साथ ही पत्नी अनुष्का शर्मा भी माथा पकड़े नजर आईं. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 2, 2025
— Jay Cricket (@Jay_Cricket12) March 2, 2025
— Root Jaiswal (@JaiswalRoot) March 2, 2025