ind vs nz first time 4 of top 7 indian batters have got out for a duck in a home Test rohit sharma | रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पर लगा बड़ा धब्बा, भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा

admin

ind vs nz first time 4 of top 7 indian batters have got out for a duck in a home Test rohit sharma | रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पर लगा बड़ा धब्बा, भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा



IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ, जो भारत में खेलते हुए कभी भी किस टेस्ट मैच में देखने को नहीं मिला था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पर बड़ा धब्बा लगा. बारिश से बाधित इस मैच के पहले दिन का खेल धुल गया था. दूसरे दिन खेल शुरू हुआ, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.
रोहित की कप्तानी में लगा धब्बा
टॉस जीतकर बैटिंग करते उतरे भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 46 रन पर ही सिमट गए. पहली पारी में 31.2 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन ही बना सकी. यह स्वदेश में खेले गए 293 टेस्ट में टीम कस सबसे कम स्कोर है. भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. यह पहली बार है कि घरेलू टेस्ट की पारी में भारतीय टीम 50 रन भी नहीं बना सकी. इसके अलावा यह दूसरी बार है कि घरेलू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 भारतीय बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके. इससे पहले 1999 में मोहाली टेस्ट में ऐसा हुआ था.
​ये भी पढ़ें: 19 अक्टूबर को IND-PAK हाई-वोल्टेज मैच, Jio Cinema या Hotstar नहीं.. ऐसे देख पाएंगे
भारत में खेलते हुए टीम इंडिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ 31.2 ओवर में 46 रन, बेंगलुरू 2024वेस्टइंडीज के खिलाफ 30.4 ओवर में 75 रन, दिल्ली 1987दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 76 रन, अहमदाबाद 2008न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 ओवर में 83 रन, मोहाली 1999न्यूजीलैंड के खिलाफ 33.3 ओवर में 88 रन, मुंबई 1965
पहली बार हुआ ऐसा
टीम इंडिया के टॉप-7 में से चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. घर में कोई टेस्ट मैच खेलते हुए यह पहली बार हुआ है, जब भारत के टॉप-7 में से चार बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा टॉप-7 बल्लेबाजों में शामिल हैं.
विदेश में भारत का सबसे कम टेस्ट स्कोर
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 21.2 ओवर में 36 रन, एडीलेड 2020इंग्लैंड के खिलाफ 17 ओवर में 42 रन , लॉडर्स 1974आस्ट्रेलिया के खिलाफ 21.3 ओवर में 58 रन, ब्रिसबेन 1947इंग्लैंड के खिलाफ 21.4 ओवर में 58 रन, मैनचेस्टर 1952दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 34.1 ओवर में 66 रन, डरबन 1996



Source link