ind vs nz 9 march champions trophy final 2025 team india will focus to take revenge of 2000 final | IND vs NZ: अब हिसाब होगा बराबर… न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेगा भारत! 3 बार टूटा है दिल

admin

ind vs nz 9 march champions trophy final 2025 team india will focus to take revenge of 2000 final | IND vs NZ: अब हिसाब होगा बराबर... न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेगा भारत! 3 बार टूटा है दिल



IND vs NZ Champions Trophy Final 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के लिए 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. भारत की अब नजरें 9 मार्च को होने वाले ब्लॉकबस्टर मैच में न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला चुकता करने पर होंगी.
भारत ने ग्रुप मैच में चटाई धूल
इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में थे. दोनों टीमों की हुई ग्रुप मैच में टक्कर में बाजी रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मारी. दुबई में हुआ यह मैच भारत ने 44 रन से जीता. अब उसके सामने फाइनल में भी न्यूजीलैंड की चुनौती है. रोहित सेना की नजरें 25 साल पुराना हिसाब बराबर करने पर तो होंगी ही. साथ ही टीम दो और ICC इवेंट जीतने के सपने तोड़ने का प्रतिशोध भी लेने उतरेगी.

 25 साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका
दरअसल, न्यूजीलैंड और भारत की टीमें 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (तब ICC नॉकआउट इवेंट) के फाइनल में भिड़ीं थीं. सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसका पहला खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. गांगुली ने कप्तानी पारी खेलते हुए इस मैच में 117 रन बनाए थे. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 69 रन की पारी खेली, लेकिन क्रिस कैर्न्स (102*) के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड ने दो गेंदें रहते मैच जीत लिया.
2019 और 2021 की हार आज भी चुभती है
न्यूजीलैंड ने 2000 के अलावा दो बार और भारत को गहरे जख्म दिए हैं. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ही वो टीम थी, जिसने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. मैच में धोनी जैसे रनआउट हुए थे, उसे याद कर आज भी भारतीय फैंस का दिल कचोट जाता है. हालांकि, भारत ने इसका बदला 2023 वर्ल्ड कप में पूरा कर लिया, जब सेमीफाइनल में कीवी टीम को चारों खाने चित कर दिया.
2021 में भारतीय टीम एक और ICC ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन फिर राह का रोड़ा बना न्यूजीलैंड. दरअसल, भारत ने 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ा.



Source link