IND vs NZ 3rd Test New Zealand star player Kane Williamson out of Mumbai Test blow to the dream of whitewash | IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का यह धाकड़ खिलाड़ी, वाइटवॉश के सपने को झटका

admin

IND vs NZ 3rd Test New Zealand star player Kane Williamson out of Mumbai Test blow to the dream of whitewash | IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का यह धाकड़ खिलाड़ी, वाइटवॉश के सपने को झटका



India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. उससे पहले टॉम लैथम की टीम को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन मुंबई में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को की. विलियम्सन पहले दो टेस्ट मैचों में बेंगलुरु और पुणे में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वह श्रीलंका के हालिया दौरे के दौरान लगी कमर की चोट से उबरने के लिए घर पर ही थे.
विलिम्यनस के बिना न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
विलियम्सन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड ने भारत में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल की. कीवियों ने मेजबान टीम का 18 मैचों के घरेलू जीत के सिलसिले को तोड़ दिया. 34 वर्षीय खिलाड़ी के 28 नवंबर से हैगले ओवल में शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद है.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर नजर
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ”विलियम्सन ने अच्छी प्रगति की है, लेकिन सावधानी उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह फिट होने का समय देगा.” न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने एक बयान में कहा, “चीजें अच्छी लग रही हैं, लेकिन हमें लगता है कि उनके लिए न्यूजीलैंड में रहना और उनके रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण पर ध्यान केंद्रित करना सबसे अच्छा उपाय है. इससे वह इंग्लैंड के लिए तैयार हो सकते हैं.”
 
Squad News | Kane Williamson will not travel to India for the third Test in Mumbai to ensure he his fit for the upcoming three-Test series against England  #CricketNationhttps://t.co/HpqP4w6Ufp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 29, 2024
 
ये भी पढ़ें: Explained: 3 साल, 26 सेलेक्टर और 8 कोच…पाकिस्तान में तमाशा, गली क्रिकेट में भी नहीं होता ऐसा
वानखेड़े में एजाज ने रचा था इतिहास
भारत का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है, लेकिन यह इतना अच्छा नहीं है. टीम ने 1975 के बाद से यहां 26 टेस्ट खेले हैं और उनमें से 12 जीते हैं. भारतीयों ने सात मैच गंवाए हैं और सात मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया यहां पिछले 5 मैचों में सिर्फ एक हारी है. उसे पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी. उसके बाद से 12 साल से यहां भारत अजेय है.वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया पिछला टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही हुआ था. दिसंबर 2021 में कीवी टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने यहीं पर एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. एजाज एक पारी में 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले और इतिहास में तीसरे गेंदबाज बने थे. हालांकि, भारत ने 372 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: India vs New Zealand: मुंबई में 12 साल से भारत अजेय, वानखेड़े में टीम इंडिया का रिकॉर्ड जानकर डर जाएंगे कीवी
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचीन रवींद्रा, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.



Source link