IND vs NZ 3rd ODI Daryl Mitchell big statement in india vs new zealand odi series | IND vs NZ: सीरीज गंवाने के बाद भी टेंशन में नहीं न्यूजीलैंड! तीसरे वनडे से पहले सामने आया चौंकाने वाला बयान

admin

Share



IND vs NZ 3rd ODI Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही हैं, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना भी पड़ा है. न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज के दौरान भले ही केन विलियमसन और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही हो, लेकिन ऑलराउंडर डेरिल मिशेल का मानना है कि इससे टीम को नया संयोजन आजमाने और अलग तरह का संतुलन पैदा करने का मौका मिला है. 
न्यूजीलैंड को खली सीनियर खिलाड़ियों की कमी
विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड को इस सीरीज में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की सेवाएं भी नहीं मिल रही हैं. जबकि कोच गैरी स्टीड भी टीम के साथ नहीं हैं. मिशेल ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, ‘मुझे लगता है कि केन की अनुपस्थिति टीम के लिए कुछ नए संयोजन आजमाने और अलग तरह का संतुलन पैदा करने के अलावा कुछ खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अनुभव दिलाने का अच्छा मौका है.’
बल्लेबाज लगातार हो रहे फ्लॉप
न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद 0-2 से पीछे चल रहा है. उसका शीर्ष क्रम रन बनाने के लिए जूझ रहा है. हैदराबाद में पहले वनडे में एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 131 रन था, जिसके बाद सातवें नंबर के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. ब्रेसवेल हालांकि रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में यहां प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रन पर आउट हो गई.
आखिरी वनडे के लिए टीम उत्साहित
डेरिल मिशेल ने कहा कि टीम इस प्रदर्शन को लेकर बहुत अधिक नहीं सोच रही है. उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है जैसा कि दूसरे वनडे में हुआ था. यह इस खेल की प्रकृति है. आपने टॉस गंवा दिया और इसके बाद टीम मुश्किल पिच पर जल्दी आउट हो गई. एक टीम के रूप में हम इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोचते हैं और इसलिए कल के मैच को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित हैं.’ वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल के आखिर में भारत में होना है और ऐसे में न्यूजीलैंड भारतीय टीम के खिलाफ कम से कम एक जीत दर्ज करना चाहती है. मिशेल ने कहा, ‘हमारे लिए यह परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और पिच के व्यवहार को लेकर बातचीत करने से जुड़ा है कि हमें इस पर किस तरह से खेलना चाहिए.’
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link