IND vs ENG Shubman Gill Brutally trolled on social media after scoring just 23 runs in 1st Test|IND vs ENG: फैंस के लिए गुनहगार बने शुभमन गिल! इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप शो के बाद बेरहमी से हुए ट्रोल

admin

IND vs ENG Shubman Gill Brutally trolled on social media after scoring just 23 runs in 1st Test|IND vs ENG: फैंस के लिए गुनहगार बने शुभमन गिल! इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप शो के बाद बेरहमी से हुए ट्रोल



IND vs ENG 1st Test: शुभमन गिल नंबर-3 बैटिंग पोजीशन पर एक बार फिर नाकाम साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल 66 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल को इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले ने अपना शिकार बनाया और बेन डकेट के हाथों कैच आउट करा दिया. शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद अचानक फैंस के निशाने पर आ गए.
फैंस के लिए गुनहगार बने शुभमन गिल! टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल ने अभी तक 8 पारियां खेली हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10 और 23 रन के स्कोर बनाए हैं. नंबर-3 पर शुभमन गिल की नाकामी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अब कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. शुभमन गिल बतौर नंबर-3 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. शुभमन गिल को जून-जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे से ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी. शुभमन गिल को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.  
 (@divonconvey) January 26, 2024

 (@Satya_Prakash08) January 26, 2024

(@SPORTYVISHAL) January 26, 2024

 (@trueambivert) January 26, 2024

 (@BoiesX45) January 25, 2024

 (@weRcricket) January 26, 2024

 (@viratian_83) January 26, 2024

 (@weRcricket) January 26, 2024

 (@mufaddal_vohra) January 26, 2024

 (@KKRSince2011) January 26, 2024

 (@frxnkiesque) January 26, 2024

फ्लॉप शो के बाद बेरहमी से ट्रोल हुए शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन फैंस को शुभमन गिल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने शुभमन गिल के विकल्प खोजने की सलाह दी है. शुभमन गिल को चेतेश्वर पुजारा की जगह भारतीय टेस्ट टीम में लाया गया था. हालांकि अभी तक शुभमन गिल खुद को नंबर-3 बैटिंग पोजीशन पर साबित नहीं कर पाए हैं. 
शुभमन गिल की जगह रजत पाटीदार अच्छा विकल्प 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. रजत पाटीदार को अगर इंग्लैंड के खिलाफ बाकी टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है. ऐसे में शुभमन गिल को बाहर बैठाकर रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.



Source link