England Squad for India Tour in 2025: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2025 के शुरुआती महीने में भारत एक दौरे पर आएगी, जहां दोनों देश तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मुकाबलों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आमने-सामने होंगे. इस दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साथ ही बोर्ड ने फरवरी-मार्च 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है. स्टार बल्लेबाज जो रूट की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है, जो 2023 में वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं. वहीं, चोटिल बेन स्टोक्स को टीम में जगह नहीं मिली है.
— England Cricket (@englandcricket) December 22, 2024