India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा धर्मशाला में मैच के दौरान चोटिल हो गए. वह तीसरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाकर 259 रन की बढ़त ली. इसके बाद तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई, लेकिन रोहित मैदान पर नहीं उतरे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक्स पर रोहित के चोटिल होने की जानकारी दी. बोर्ड ने बताया, ”कप्तान रोहित शर्मा पीठ में अकड़न के कारण तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं.” भारतीय कप्तान की जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम की जिम्मेदारी संभाली है.
Source link