Sports

IND vs ENG 4th test Live: India vs England 4th test day 4 live updates, live score Oval test, Virat, Root | IND vs ENG 4th test Live: इंग्लैंड का स्कोर 50 रनों के पार, भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल



नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इस वक्त लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने बहुत जल्दी में दो विकेट खो दिए हैं. पहले रविंद्र जडेजा 17 और फिर अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले क्रिस वोक्स का शिकार बन गए. इसके बाद अब टीम के कप्तान विराट कोहली भी 44 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने. शार्दुल ठाकुर ने 60 रनों की पारी खेली वहीं पंत ने 50 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 387 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने पारी की शुरुआत कर दी है. इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया को मिली 387 रनों की बढ़त
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में टीम रोहित पुजारा के अलावा कोहली ने भी 44 रनों का योगदान दिया. जिसके बाद शार्दुल ठाकुर और पंत ने पारी संभाली और शतकीय साझेदारी की. शार्दुल ठाकुर ने 60 रनों की पारी खेली वहीं पंत ने 50 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 387 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने पारी की शुरुआत कर दी है. इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं.
रोहित-पुजारा ने करवाई वापसी 
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने. रोहित के बल्ले से विदेशी धरती पर अपना पहला शतक ठोका. रोहित ने 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा पुजारा ने भी 61 रन बनाए. जबकि केएल राहुल के बल्ले से 46 रन निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए उनकी 153 रन की साझेदारी की. इसकी बदौलत भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 270 रन बनाए. 
विराट-जडेजा क्रीज पर
भारतीय टीम इस तरह 171 रन की बढ़त ले चुकी है. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 22 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 
रोहित का 8वां टेस्ट शतक
आसमान पर भले ही बादल छाए हों लेकिन रोहित और पुजारा ने बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच पर दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई. रोहित ने पूरी सीरीज के दौरान मजबूत रक्षात्मक तकनीक दिखाई लेकिन अपनी आक्रामकता का नजारा भी पेश किया और मोईन अली पर ऊंचा छक्का लगाकर अपना 8वां टेस्ट शतक पूरा किया.    
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स.
 
VIDEO-

 
 



Source link

You Missed

Red Cross to retrieve coffins of 'several' deceased hostages, Israel says
WorldnewsOct 30, 2025

इज़राइल ने कहा, लाल क्रॉस को ‘कई’ मृत आत्मदानी बंदियों के सैंक्चुअरी को वापस लेने की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025: इज़राइल ने गाजा स्ट्रिप में एक बैठक स्थल पर रेड क्रॉस के आने…

Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
Top StoriesOct 30, 2025

करूर में हुए भगदड़ में घायल व्यक्ति के परिवार ने पुलिस और राजनीतिक क्षेत्रों से दबाव की बात कही, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को संपर्क करने के लिए कहा

नई दिल्ली: एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को करूर स्टैंपीड के शिकार परिवार के एक…

Scroll to Top