Ind vs Eng 3rd odi Shreyas Iyer may replace Suryakumar Yadav in team india agaisnt england | इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम से बाहर करना रोहित को पड़ा भारी, आखिरी मैच में कराएंगे वापसी!

admin

Share



Ind vs Eng 3rd Odi: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी में रविवार (17 जुलाई) को खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है. 3 मैचों की ये सीरीज अभी 1-1 के बराबरी पर है. सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बदलाव किया था. उनका ये फैसला कहीं ना कहीं भारी पड़ा. 
इस खिलाड़ी को किया था बाहर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की दूसरे वनडे में वापसी हुई थी. वे पहले मैच में चोट के चलते खेल नहीं सके थे. उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शामिल किया गया था, लेकिन दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में अय्यर नहीं मिली. अय्यर एक शानदार युवा बल्लेबाज हैं, उन्होंने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं. मगर रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को दूसरे मैच में बाहर कर सभी को हैरान कर दिया था और दूसरे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी भी काफी खराब रही. 
आखिरी मैच में हो सकती है एंट्री
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका था, ऐसे में श्रेयस अय्यर को इस बड़े मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दूसरे वनडे में 29 गेंदों पर 27 रन की ही पारी खेल सके थे. 
1-1 की बराबरी पर है सीरीज 
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही ये सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता था. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को बोलबाला रहा और इंग्लैंड की टीम को 110 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था. वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की और टीम इंडिया को 100 रन के अंतर से हराया. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज सिर्फ 146 रन ही बना सके थे. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 29-29 रन बनाए. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link