ind vs ban kanpur test rohit sharma virat kohli r ashwin ravindra jadeja may claim big records | IND vs BAN दूसरे टेस्ट में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अश्विन-जडेजा और रोहित नाम कर सकते हैं ये कीर्तिमान

admin

ind vs ban kanpur test rohit sharma virat kohli r ashwin ravindra jadeja may claim big records | IND vs BAN दूसरे टेस्ट में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अश्विन-जडेजा और रोहित नाम कर सकते हैं ये कीर्तिमान



IND vs BAN Kanpur Test : चेन्नई टेस्ट जीतकर टीम इंडिया का काफिला कानपुर पहुंच चुका है. दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ भारत का पलड़ा भारी है. दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. एक तरफ भारत की नजर ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, जबकि मेहमान टीम हर हाल में कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी. चेपॉक के बाद कानपुर में भी रोहित ब्रिगेड के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. भारत भी टेस्ट की सबसे सफल टीमों में एक पायदान ऊपर चढ़ सकता है.
चौथे नंबर पर पहुंचेगा भारत!
अगर टीम इंडिया कानपुर टेस्ट अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम बन सकती है. दरअसल, टीम इंडिया ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीत लिए हैं, इतने ही टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने भी जीते हैं. कानपुर टेस्ट जीतकर भारत, दक्षिण अफ्रीका से आगे निकल जाएगा.
अश्विन-जडेजा करेंगे ये कमाल!
कानपुर में 9 विकेट लेकर अश्विन, नाथन लियोन से आगे निकल सकते हैं. लियोन के नाम (129 टेस्ट में 530 विकेट), जबकि अश्विन 101 टेस्ट में 522 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा अश्विन टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में दिग्गज शेन वॉर्न (37 बार) से आगे निकल सकते हैं. वह अभी बराबरी पर हैं. वहीं, दूसरी ओर रवींद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट के करीब हैं. कानपुर में एक और विकेट लेते ही वो टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे. कानपुर में 27 सितंबर से शुरु होने वाले भारत बांग्लादेश टेस्ट की पिच के बारे में बात करे तो यह दोनों टीमों के लिए नई मुश्किलें पैदा कर सकती है.
ये भी पढ़ें : ‘उसे शांत रखना होगा…’, भारत के खूंखार बल्लेबाज ने कंगारुओं में पैदा किया खौफ
विराट बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड!
व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बात करें तो, कानपुर में महज 35 रन बनाते ही विराट 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनके नाम दो रिकॉर्ड और जुड़ सकते हैं. विराट के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (फिलहाल 114 टेस्ट में 8871) 9000 टेस्ट रन के करीब हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें एक एक बड़ी शतकीय पारी खेलनी होगी. साथ ही, विराट कोहली के नाम 114 टेस्ट में 29 सेंचुरी हैं. वे बांग्लादेश के खिलाफ एक भी शतक लगाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर ब्रैडमैन (52 टेस्ट में 29 शतक) से ज्यादा शतक लगा लेंगे.
ये भी पढ़ें : कानपुर में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, कौन टॉप स्कोरर.. किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट
द्रविड़ से आगे निकलेंगे रोहित!
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं रोहित शर्मा. द्रविड़ के नाम 48 इंटरनेशनल शतक हैं. जबकि रोहित के नाम भी कुल 48 शतक हैं. अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हैं, तो वो द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं.
पिच का मिजाज सबसे अहम
चेन्नई की लाल मिट्टी के बजाय कानपुर की पिच काली मिट्टी की होगी. उछाल भी ज्यादा नहीं होगा और गेंद भी अधिक कैरी नहीं करेगी. लाल मिट्टी की पिच अन्य पिच की तुलना में कम पानी सोखती है और इसी कारण जल्दी सूखने भी लगती है. यही कारण है कि मैच के तीन से चार सेशन के बाद पिच में बड़ी-बड़ी दरार पैदा हो जाती हैं. इस पिच पर मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी उछाल मिलता है. एक समान उछाल के कारण बल्लेबाजों को भी सेट होने के बाद खेलने में आसानी होती है. मगर जैसे-जैसे मिट्टी में दरार आने लगती है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजों का पलड़ा भारी होता जाता है और खेल बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.



Source link