Ind Vs Ban: कानपुर टेस्ट में बारिश करेगी मजा किरकिरा! मैच से पहले बूंदाबांदी में खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस-Kanpur:- Players practiced in light drizzle on the second day of practice session, threat of rain remains in the match.

admin

Ind Vs Ban: कानपुर टेस्ट में बारिश करेगी मजा किरकिरा! मैच से पहले बूंदाबांदी में खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस-Kanpur:- Players practiced in light drizzle on the second day of practice session, threat of rain remains in the match.

कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. भारतीय टीम ने आज सुबह स्टेडियम में अभ्यास शुरू किया, लेकिन थोड़ी देर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. टीम ने बारिश के बावजूद कुछ देर तक अभ्यास जारी रखा, लेकिन जब बारिश तेज हुई, तो प्रैक्टिस रोकनी पड़ी. बांग्लादेश की टीम का अभ्यास भी बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है. बता दें कि कानपुर में लगातार हल्की बारिश हो रही है.

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच का आगाज शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से होगा. दोनों टीमें मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में कड़ी मेहनत की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और आर अश्विन सहित सभी प्रमुख खिलाड़ी मौजूद थे. सभी खिलाड़ी मैदान पर अपने कौशल को निखारते हुए नजर आए.

बारिश डाल सकती है खललहालांकि मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश से बचाव के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. पिच और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है, ताकि बारिश के कारण मैच प्रभावित न हो. अगर बारिश तेज होती है, तो खेल को अस्थायी रूप से रोका जा सकता है. वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने जानकारी दी कि कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. बारिश को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं, और दर्शकों को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा.

मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगेबता दें कि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था. टेस्ट के बाद टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. 6 अक्टूबर को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी.
Tags: Green Park Stadium, India vs Bangladesh, Local18FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 16:43 IST

Source link