India vs Bangladesh 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट मैच का दूसरा दिन बेहद ही रोमांचक रहा. भारत की पारी 376 रन खत्म होने के बाद बांग्लादेश की टीम सिर्फ 149 रन पर ही ढेर हो गई. दूसरे दिन इतने विकेट गिरे की चेपॉक में एक अनोखा कीर्तिमान बन गया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत की बढ़त 308 रन की हो गई है. भारत ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) के विकेट गिरे, जबकि ऋषभ पंत (12*) और शुभमन गिल (33*) नाबाद लौटे.
इस कीर्तिमान का गवाह बना चेपॉक
दरअसल, मैच के दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे, जो चेपॉक के मैदान पर किसी भी टेस्ट मैच के एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट हैं. दिन के खेल की शुरुआत अश्विन और जडेजा की बल्लेबाजी से हुई. भारत के पहले दिन 6 विकेट ही गिरे थे. दूसरे दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश ने भारत को ऑलआउट किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी को पहली पारी में ऑलआउट किया. दूसरी पारी में भारत के दिन विकेट गिरे और इसके साथ ही दिन का खेल खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें : विदेश में कहर बरपाएगा भारत का ये खूंखार बॉलर, 27 साल का गेंदबाज लूट रहा वाहवाही
एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड
किसी भी टेस्ट मैच के एक दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान के नाम है. 1888 में हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऐसा हुआ था. इस दिन 27 बल्लेबाज पवेलियन लौटे थे. यह टेस्ट क्रिकेट का 28वां ही मुकाबला था. ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के दौरे पर आई थी और लॉर्ड्स का यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम 61 रन से किया था.
ये भी पढ़ें : विराट के नाम हुई सचिन तेंदुलकर वाली महान उपलब्धि, इन्हीं दोनों के नाम यह मुकाम
टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रलिया – 27 विकेट (1988)ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड – 25 विकेट (1902)इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया – 24 विकेट (1896)भारत vs अफगानिस्तान – 24 विकेट (2018)साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया – 23 विकेट (2011)
चेपॉक में टेस्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट
17 विकेट – भारत vs बांग्लादेश, 2024 (दूसरा दिन)15 विकेट – भारत vs वेस्टइंडीज, 1979 (तीसरा दिन)15 विकेट – भारत vs इंग्लैंड, 2021 (चौथा दिन)15 विकेट – भारत vs इंग्लैंड, 2021 (दूसरा दिन)