India vs Australia Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. वहां 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. टीम इंडिया के लिए ये 5 टेस्ट मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट मैच हारने के बाद रोहित शर्मा के ऊपर काफी दबाव है. यहां तक कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धूमिल हो चुकी हैं. अब खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए भारत को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.
विराट-रोहित का खराब फॉर्म
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों से ऑस्ट्रेलिया में बड़ी-बड़ी पारियों की उम्मीद है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली होमग्राउंड पर बुरी तरह फेल रहे थे. कप्तान रोहित के लिए पिछले 5 टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे. वह 10 पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं. उनके खाते में पिछली 10 पारियों में कुल 133 रन ही हैं. वहीं, विराट ने 5 मैच में 192 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी पर घमासान, भारत ने किया मना तो आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को लगा शॉक
रोहित WTC में भारत के टॉप स्कोरर
अब ऑस्ट्रेलिया में विराट और रोहित अपने फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे. उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड भी होंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में दोनों रन बनाने के मामले में भारत के टॉप बल्लेबाज हैं. रोहित इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 37 टेस्ट मैचों की 64 पारियों में 2685 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन ने 9 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025 Explained: इस बार आईपीएल ऑक्शन में नया क्या? पैसा-स्लॉट और RTM…यहां जानिए सबकुछ
12वें स्थान पर विराट
विराट की बात करें तो उन्होंने 41 टेस्ट मैचों में 2427 रन बनाए हैं. उनका औसत 36.77 का रहा है. विराट ने 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं. वह रोहित से 258 रन पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दोनों के बीच दिलचस्प होड़ देखने को मिलेगी. देखना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद दोनों में से कौन भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप स्कोरर रहता है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की दिग्गजों की फौज, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेगा यह खूंखार खिलाड़ी, देखें स्क्वॉड
बाबर को पीछे छोड़ने का मौका
विराट और रोहित के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम से आगे निकलने का मौका होगा. बाबर ने 32 मैचों में 2760 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं. रोहित उनसे 75 और विराट 333 रन पीछे हैं. अब देखना है कि दोनों खिलाड़ी अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी से आगे निकल पाते हैं या नहीं.