India vs Australia Adelaide: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शनिवार (7 दिसंबर) को एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर दिया. उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी से कप्तानों की ऐतिहासिक लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. वह टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए.
कमिंस की बड़ी उपलब्धि
कमिंस ने भारत की दूसरी पारी में सबसे पहले केएल राहुल को आउट किया. उन्होंने फिर भारत के कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को आउट किया. बतौर कप्तान कमिंस के खाते में अब 115 विकेट हो गए. उन्होंने इस मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. भारत के पूर्व कप्तान ने 34 टेस्ट में बतौर कप्तान 111 विकेट लिए थे.
पहले स्थान पर इमरान खान
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले स्थान पर इमरान खान हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 48 टेस्ट मैचों में 187 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड ने 28 टेस्ट मैचों में 138 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: ‘इंडिया नहीं…’, शाहिद अफरीदी की गीदड़भभकी, चैंपियंस ट्रॉफी पर दे दिया बेतुका बयान
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट
इमरान खान (पाकिस्तान): 48 टेस्ट मैचों में 187 विकेटरिची बेनाउड (ऑस्ट्रेलिया): 28 टेस्ट मैचों में 138 विकेटगैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज): 39 टेस्ट मैचों में 117 विकेटडेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड): 32 टेस्ट मैचों में 116 विकेटपैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): 30 टेस्ट मैचों में 112 विकेटकपिल देव (भारत): 34 टेस्ट मैचों में 111 विकेट
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पैसा, सेल्फ रिस्पेक्ट और मेजबानी…चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में पाकिस्तानी PM की एंट्री
मैच में क्या हुआ?
कंगारू टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. मैच के तीसरे दिन रविवार (8 दिसंबर) को भारत अपनी दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट हो गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का टारगेट मिला. उसने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 22 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 180 और ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए थे. कंगारू टीम की जीत ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच भारत जीता था.