ICC Champions Trophy 2025 IND vs AUS Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मंगलवार को दुबई में आमने-सामने हुई. कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे. कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले टॉस के दौरान पट्टी बांधे नजर आए. इसके बाद उनके अन्य साथियों ने भी मैच के दौरान ऐसा किया.
बीसीसीआई ने जताया शोक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर आई थी. मुंबई के दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवलकर का निधन हो गया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट जगत शोक में डूब गया था. बीसीसीआई ने भी एक्स पर पोस्ट करके दुख जताया. उसने बताया कि खिलाड़ी शोक जताने के लिए सेमीफाइनल मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं.
In honour of the late Shri Padmakar Shivalkar, Team India is wearing black armbands today.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
बीसीसीआई ने क्या कहा था?
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था कि बोर्ड पद्माकर शिवालकर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है. महान बाएं हाथ के स्पिनर भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कभी नहीं करने के बावजूद शिवालकर के भारतीय क्रिकेट में अपार योगदान को औपचारिक रूप से मान्यता दी गई थी. उन्हें 2017 में बोर्ड द्वारा प्रतिष्ठित कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
The BCCI mourns the unfortunate demise of Shri Padmakar Shivalkar.https://t.co/cOujyQfNzo
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 को नहीं बदला, ऑस्ट्रेलिया ने किया चौंकाने वाला फैसला
प्रथम श्रेणी में झटके थे 589 रन
भारत के लिए कभी नहीं खेले पाने वाले सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल शिवालकर ने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया और 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए. बाएं हाथ के स्पिनर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा. शिवलकर ने भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में 361 विकेट लिए जिसमें 11 बार मैच में 10 विकेट लेना शामिल हैं. उन्होंने 12 लिस्ट ए मैचों 16 विकेट लिए है.