IND vs AUS Semifinal What will happen if it rains in Champions Trophy semifinal who get entry in the final | IND vs AUS Semifinal: सेमीफाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा? फाइनल में इस टीम को मिलेगी एंट्री

admin

IND vs AUS Semifinal What will happen if it rains in Champions Trophy semifinal who get entry in the final | IND vs AUS Semifinal: सेमीफाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा? फाइनल में इस टीम को मिलेगी एंट्री



Champions Trophy Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब कुल तीन मुकाबले बाकी हैं. दो सेमीफाइनल और एक फाइनल अभी खेला जाना बाकी है. पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से दुबई में होगा. अगले दिन लाहौर में साउथ अफ्रीका के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच बारिश से बारिश से प्रभावित हुए हैं. अब अगर सेमीफाइनल में ऐसा होता है तो क्या होगा?
ग्रुप राउंड में बारिश ने किया था परेशान
ग्रुप राउंड में बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद टीमों ने एक-एक अंक शेयर किए थे. अगर सेमीफाइनल मुकाबलों में भी ऐसा ही होता है तो क्या होगा? बता दें कि दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए भी एक रिजर्व डे रखा गया है. टीम इंडिया ग्रुप राउंड में तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. उसने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था. साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था.
बारिश हुई तो क्या होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दुबई में खेला जाना है. यहां बारिश से मैच रद्द होने की संभावना लगभग नहीं है. हालांकि, अगर सेमीफाइनल में बारिश होती है, तो उसी दिन मैच पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. यदि यह संभव नहीं होता है, तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा जहां इसे रोका गया था. यदि मैच रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं होता है, तो ग्रुप चरण में तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Captains List: आईपीएल की उल्टी गिनती शुरू, 10 में से 9 कप्तान तय, यहां देख लें पूरी लिस्ट
साउथ अफ्रीका को होगा फायदा
अब लाहौर में बारिश की संभावना है, जहां दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. अगर यह मैच रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो पाता है तो ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: भारत-ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी? सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
एक और खास नियम
इसके अलावा नॉकआउट मैचों में डकवर्थ लुईस नियम (DLS) नियम से मैचों में रिजल्ट निकालने के लिए रन चेज करने वाली टीम को कम से कम 25 ओवर खेलना होगा.



Source link