India vs Australia Head-to-Head: भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड पर 44 रनों की शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही उसने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया. इससे सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मंगलवार (4 मार्च) को दुबई में खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला न्यूजीलैंड से लाहौर में होगा.
पहले स्थान पर रहा था भारत
भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. उसने ग्रुप राउंड में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. उसके 3 मैचों में अंक रहे. टीम इंडिया ने ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को हराकर शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, उसके अगले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गए. ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का नॉकआउट में संघर्ष
आईसीसी नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आखिरी जीत 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में थी. तब से मेन इन ब्लू महत्वपूर्ण मुकाबलों में बार-बार लड़खड़ा गए हैं. 2015 विश्व कप सेमीफाइनल, 2023 विश्व कप फाइनल और 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया हारी है.
चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं. भारत को 2 मैचों में जीत एक में हार मिली है. एक मुकाबला 2009 में रद्द हो गया था. भारत 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराने उतरेगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Live Streaming: मुफ्त में सेमीफाइनल देखने के लिए करना होगा ये काम, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
1998: भारत 44 रन से जीता (ढाका)2000: भारत 20 रन से जीता (नैरोबी)2006: ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता (मोहाली)2009: कोई नतीजा नहीं (सेंचुरियन)
कुल वनडे रिकॉर्डमैच: 151 मैचऑस्ट्रेलिया: 84 जीतभारत: 57 जीतकोई नतीजा नहीं: 10
ये भी पढ़ें: वरुण ही नहीं…सेमीफाइनल से पहले डरे स्टीव स्मिथ! स्पिनरों से खौफ में ऑस्ट्रेलिया
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, एडम जम्पा, कूपर कोनोली.