Rohit Sharma World Record: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रविवार(8 अक्टूबर) को होगा. इस मैच का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कंगारुओं के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में कई बड़े रिकार्ड्स भी बन सकते हैं जिसमें एक वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास नाम करने का शानदार मौका है. वह इस उपलब्धि से मात्र तीन शॉट दूर हैं.
रोहित के नाम होगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!टीम इंडिया के कप्तान और वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में एक धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से बस कुछ कदम दूर हैं. रोहित छक्के लगाने में माहिर हैं. इस मुकाबले में वह तीन शॉट लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस मामले में वह दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे. वेस्टइंडीज़ के इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम इंटरनेशनल करियर में 553 छक्के हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल(553) का नाम आता है. इसके बाद टीम इंडिया के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा(551) हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी(476) हैं. वहीं, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रैंडन मैकुलम(398) हैं और पांचवें नंबर पर 383 छक्कों के साथ न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल हैं.
ऐसा रहा है रोहित का इंटरनॅशनल करियर
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलकर अब तक 451 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 17642 रन हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन रहा है जोकि वनडे फॉर्मेट में बनाया था. उनके बल्ले से 44 शतक और 97 शतक भी निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा का बल्ला अच्छा खासा चलता है. ऐसे में इस मुकाबले में उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद जरूर होगी.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.