ind vs aus lance morris may debut in place of australian captain pat cummins as he returned home indore test | इंदौर टेस्ट में होगा दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज का डेब्यू! नाम से ही कांपने लगते हैं विरोधियों के पैर

admin

Share



IND vs AUS 3rd Test, Pat Cummins Replacement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में एक मार्च से खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा और उसके कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौट गए हैं. अब अपडेट आया है कि वह भारत के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कमिंस की जगह लेगा ये धुरंधर
पैट कमिंस के स्वदेश लौटने के चलते इंदौर टेस्ट में उनकी जगह बतौर पेसर कौन उतरेगा, यह फिलहाल साफ नहीं है. पूरी उम्मीद की जा रही है कि एक युवा गेंदबाज को डेब्यू का मौका मिल सकता है. पेसर मिचेल स्टार्क उंगली की चोट से उबर चुके हैं और वह कमिंस की गैरमौजूदगी में इंदौर टेस्ट में अपनी टीम के पैस अटैक की अगुआई करेंगे. दूसरे पेसर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पास 2 विकल्प हैं- पहला स्कॉट बोलैंड और दूसरा लांस मॉरिस. बोलैंड नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच का भी हिस्सा रहे थे लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके. ऐसे में संभावना है कि लांस मॉरिस को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
घातक अंदाज में करते हैं गेंदबाजी
24 साल के लांस मॉरिस को अगर इंदौर टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया जाता है तो उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल जाएग. मॉरिस की गिनती घरेलू सर्किट में सबसे घातक गेंदबाजों में होती है. वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. उनकी एक बड़ी खासियत ये है कि उनकी गेंदबाजों का सामना कैसे करना है, ये बात भारतीय बल्लेबाजों को भी अच्छे से नहीं पता है. इसी को देखते हुए लग रहा है कि रफ्तार के इस धुरंधर को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल जाएगा.
कई़ बल्लेबाजों के तोड़े हेलमेट
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले लांस मॉरिस के सामने बल्लेबाजी करना कोई आसान बात नहीं होगी. वह अपनी तेज रफ्तार गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सर्किट में कई बल्लेबाजों के हेलमेट तक तोड़ चुके हैं. उनकी गेंदों से कई खिलाड़ी घायल हो चुके हैं. हाल में उन्होंने शेफील्ड शील्ड में धारदार गेंदबाजी की और 5 मैचों में 18.40 की औसत से 27 विकेट झटके थे. उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी पेसर शॉन टेट से होती है, जो 155 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार छू चुके हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link