IND vs AUS india tour of australia 2024 Matches can be held in Perth Adelaide Brisbane Melbourne Sydney report | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए बनाया चक्रव्यूह, टेस्ट सीरीज के लिए किया स्टेडियम का ऐलान!

admin

IND vs AUS india tour of australia 2024 Matches can be held in Perth Adelaide Brisbane Melbourne Sydney report | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए बनाया चक्रव्यूह, टेस्ट सीरीज के लिए किया स्टेडियम का ऐलान!



IND vs AUS Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.  अभी टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें उतरना है. इस साल भारत को WTC 2023-25 साइकल में 3 सीरीज में हिस्सा लेना है. उसे बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इसमें से कंगारू टीम के खिलाफ होने वाले मैच का सबको इंतजार है.
पर्थ में होगा सीरीज का पहला मैचऑस्ट्रेलिया ने भी सीरीज के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी शुरू कर दी. उसने भारत के लिए चक्रव्यूह बनाया है. ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के मुताबिक, सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. यहां पर खेलना हमेशा सभी टीमों के लिए मुश्किल भरा होता है. अब देखना है कि भारत जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा तो वह इस चुनौती से कैसे निपटेगा. हालांकि, भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ज्यादा कठिनाई नहीं होगी.
मेलबर्न में होगा बॉक्सिंग-डे टेस्ट
पहला टेस्ट मैच पर्थ में होने के बाद अगले चार मुकाबले क्रमश: एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. एडिलेड में होने वाला मुकाबला डे-नाइट हो सकता है. उसके बाद तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में होगा. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, सिडनी नए साल में भारत के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. भारत ने हाल के सालों में इन पांचों मैदान पर बेहतर खेल दिखाया है.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले सितंबर महीने में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारत उसके बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. कीवी टीम इस दौरान 3 टेस्ट खेलेगी. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. वहां नवंबर-दिसंबर में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं.
दशकों बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेलेगा भारत
भारतीय टीम 1991-92 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 5 टेस्ट मैच खेलेगी. 1991-92 में टीम इंडिया 0-4 के अंतर से हार गई थी. 2018-19 दौरे पर जब भारत ने पर्थ में टेस्ट मैच खेला था तब उसे 146 रन से हार मिली थी. 2020-21 में पर्थ को मेजबानी नहीं मिली थी. इससे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने नाराजगी जाहिर की थी.



Source link