ind vs aus fast bowler jhye richardson out from the whole one day series against india big blow for australia | IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम को तगड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज हुआ पूरी सीरीज से बाहर

admin

Share



Big Blow For Australia: अहमदाबाद में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के ये तेज गेंदबाज चोट के चलते टीम से बाहर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें अब और बढ़ गई हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं जिसने टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ा दी हैं. 9 मार्च को होने वाला चौथा टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये गेंदबाज हुआ टीम से बाहर 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए और अब टीम से बाहर हो गए. जनवरी के बाद से रिचर्डसन टीम से नहीं जुड़ सके हैं. चोट के चलते वह पर्थ में खेले जाने वाले मार्श कप के फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे. इसने ऑस्ट्रेलियाई टीम की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं. 
वर्ल्ड कप के लिहाज से सीरीज है अहम 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इसी साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से सीरीज बेहद अहम होने वाली है. पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरा मैच 19 मार्च से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला चेन्नई में होगा.  
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link