India vs Australia Floodlight Failure: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की पारी 180 रन पर खत्म हुई. नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए 6 विकेट हॉल नाम किया. दिन के खेल के तीसरे सेशन में जब मेजबान टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते मुकाबला में खलल पड़ा.
इस वजह से रुक गया खेल
दरअसल, तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान फ्लडलाइट की खराबी के कारण कुछ समय के लिए खेल में खलल पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर के दौरान अचानक लाइटें बंद हो गईं. दो मिनट की देरी के बाद लाइटें फिर से चालू हुईं, लेकिन कुछ गेंदों के बाद फिर ऐसा ही देखने को मिला. यह घटना उस समय हुई जबन क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी बल्लेबाजी कर रहे थे.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 6, 2024
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2024
हर्षित राणा दिखे फ्रस्ट्रेट
युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा मैदान पर बार-बार बत्ती गुल होने से फ्रस्ट्रेट होते नजर आए. वो इसलिए क्योंकि 18वां ओवर वह ही फेंक रहे थे. दो गेंदों के बाद पहली बार अचानक बत्ती बुझ गई. रोशनी लौटने के बाद दो ही गेंदों का ही खेल हुआ था कि फिर ग्राउंड पर अंधेरा छा गया. इससे हर्षित राणा फ्रस्टेट नजर आए. बता दें कि हर्षित राणा पारी का यह पारी का पांचवां ओवर था, जिसमें कोई रन नहीं बना.
180 रन पर ढेर भारत
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 6-48 विकेट चटकाए, जो टेस्ट मैचों में उनका 15वां पांच विकेट हॉल है. उनके इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारत को 44.1 ओवर में 180 रन पर समेट दिया. नीतीश रेड्डी ने तेज बैटिंग करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. पारी की शुरुआत में केएल राहुल (37) और शुभमन गिल (31) के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रन की अच्छी साझेदारी हुई, क्योंकि यशस्वी जायसवाल (0) के रूप में भारत ने मुकाबले की पहली ही गेंद पर बड़ा विकेट गंवाया. ऋषभ पंत ने 21 तो रविचंद्रन अश्विन ने 22 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली (7) और रोहित शर्मा (3) का बल्ला नहीं चला.