India vs Australia ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज के शुरुआती मैचों में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभाल रहे हैं. सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 काफी अलग नजर आएगी. दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी. सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम की जीत के हीरो रहे. लेकिन आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक साथ नहीं खिलाएगा.
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयानभारतीय टीम प्रबंधन ने संकेत दिए हैं कि आगामी वर्ल्ड कप के दौरान जब वह अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ खेलेगा तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे. लेकिन शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 51 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और वर्ल्ड कप में इस तीन तेज गेंदबाजों के एक साथ ने खेलने के पीछे की वजह भी बचाई. मोहम्मद शमी की जमकर की तारीफ
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मोहम्मद शमी ने रोड जैसी फ्लैट पिच पर काफी सुर्खियां बटोरी. जिस गेंद पर स्टीव स्मिथ आउट हुए वह बॉल ऑफ द मैच थी, वो अच्छी गेंद थी. ये बहस खत्म हो गई कि भारत को क्या जरूरत है, आठवें नंबर के बल्लेबाज से रन या शमी से विकेट. लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि भारत शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक साथ नहीं खिलाएगा. मुझे लगता है कि वे अभी भी नंबर 8 की पोजिशन को लेकर जुनूनी हैं और इस वजह से वह इन तीन गेंदबाजों के साथ नहीं जाएंगे. तीसरे गेंदबाज शार्दुल ठाकुर होंगे और तीसरे स्पिनर अक्षर या अश्विन हो सकते हैं. लेकिन तब भी शमी शानदार थे.’