IND vs AUS 3rd Test Day 1 Highlights first day of Brisbane Test was rained out India did not get wickets | IND vs AUS 3rd Test: बारिश के नाम रहा ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन, भारत को नहीं मिली एक भी सफलता

admin

IND vs AUS 3rd Test Day 1 Highlights first day of Brisbane Test was rained out India did not get wickets | IND vs AUS 3rd Test: बारिश के नाम रहा ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन, भारत को नहीं मिली एक भी सफलता



India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार (14 दिसंबर) को ब्रिस्बेन में शुरू हुआ. मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह बारिश के नाम रहा और कुल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया. स्टंप की घोषणा के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन था. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
बारिश ने किया परेशान
खराब मौसम के कारण पहले सेशन के बाद कोई खेल नहीं हो सका. मौसम विभाग ने अगले चार दिन भी बारिश का अनुमान जताया है. टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खुश होंगे कि आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ज्यादा रन नहीं बना सकी लेकिन उनके गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खेलने के लिए मजबूर ही नहीं किया. अधिकांश गेंदें बल्लेबाजों ने छोड़ना ही मुनासिब समझा. जब लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज आक्रमण के मूड में हैं, तब बारिश हो गई और गेंदबाजों की लय टूट गई. बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया और पहले सेशन में 13.2 ओवर ही फेंके जा सके.
ये भी पढ़ें: स्टेडियम में दिखीं सारा तेंदुलकर तो शुभमन गिल की होने लगी चर्चा, वायरल हो गई तस्वीर
बुमराह-सिराज को नहीं मिली सफलता
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में आठ रन दिए जबकि मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 13 रन दिए. बुमराह का इस सीरीज में यह सबसे औसत प्रारंभिक स्पैल है. पिच से उछाल मिलने के बावजूद उन्होंने छह ओवरों के पहले स्पैल में विकेट लेने वाली ज्यादा गेंदें नहीं डाली जबकि सिराज ने ज्यादातर शॉर्टपिच गेंदें फेंकी.ख्वाजा ने उन्हें दो चौके लगाकर नसीहत दी. छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था जब स्कोर 19 रन था. तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग नहीं मिल रही थी और बुमराह कुछ मौकों पर ही ख्वाजा को परेशान कर सके.
 
 UPDATE
Play for Day 1 in Brisbane has been stopped today due to rain.
Play will resume tomorrow and all following days at 09:50 AM local time (5:20 AM IST) with minimum 98 overs to be bowled.#TeamIndia | #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 14, 2024
 
ये भी पढ़ें: 490 मिनट…525 बॉल और महारिकॉर्ड, कौन हैं टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज?
ख्वाजा ने दिखाया मजबूत डिफेंस
सिराज को तीन ओवर के पहले स्पैल के बाद हटाकर आकाश दीप को गेंद सौंपी गई जिन्होंने 3.2 ओवर में दो रन दिए. पहले सेशन में सभी की नजरें इस पर थी कि ख्वाजा किस तरह बुमराह की गेंदों को खेलते हैं.  उन्होंने अच्छी तकनीक का इस्तेमाल किया और बल्ले को शरीर के करीब ही रखा. उन्होंने उन्हीं गेंदों को खेला जो उनके शरीर पर डाली गई थी. उन्हें बखूबी पता है कि बुमराह के पहले स्पैल को इत्मीनान से खेलने के बाद वे बाकी गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.



Source link