ind vs aus 2nd test shubman gill big mistake gifted his wicket to australia scott boland | IND vs AUS: शुभमन गिल की ये गलती उनपर पड़ गई भारी! ऑस्ट्रेलिया को तोहफे में दे दिया विकेट

admin

ind vs aus 2nd test shubman gill big mistake gifted his wicket to australia scott boland | IND vs AUS: शुभमन गिल की ये गलती उनपर पड़ गई भारी! ऑस्ट्रेलिया को तोहफे में दे दिया विकेट



Shubman Gill Wicket: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 180 रन पर ही ढेर हो गई. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के इस दूसरे टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम फ्लॉप रहे. नीतीश रेड्डी (42), शुभमन गिल (31) और केएल राहुल (37) की पारियों से टीम 150 रनों के पार पहुंच पाई. गिल शानदार लय में दिखे, लेकिन स्कॉट बोलैंड की एक गेंद ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया, जब वह LBW हो गए. गिल के आउट होने पर एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी राय रखी है.
तो इस वजह से आउट हुए गिल?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का थोड़ा ध्यान भटकना उनके आउट होने का कारण बना. शुभमन पर्थ टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे. उन्होंने वापसी करते हुए पांच शानदार चौके लगाए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं दिखाई. इससे पहले उन्होंने मनीका ओवल में पिंक-बॉल प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाया था.
‘धीमा खेलने की कोशिश में हुए आउट’
22वें ओवर की पहली गेंद पर बोलैंड की हाफ-वॉली को फ्लिक करने की कोशिश में शुभमन चूक गए और 31 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने 51 गेंदें खेलीं, लेकिन आउट होने से पहले अंतिम 29 गेंदों में सिर्फ 2 ही खेल पाए थे. यही उनकी आउट होने की वजह बनी. स्टुअर्ट क्लार्क ने एबीसी रेडियो पर कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कर रहे थे. गेंद उनके पैड के सबसे निचले हिस्से पर लगी. ये एक हाफ-वॉली थी, जिसे उन्होंने मिस कर दिया. उन्होंने रिव्यू क्यों लिया, ये भी समझ नहीं आया. शायद उन्हें लगा होगा कि वह लाइन के बाहर हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वह खेल को धीमा करने की कोशिश में फंस गए थे.’
क्लार्क ने आगे कहा, ‘शुभमन ने खुद को भटकने दिया. ओवर के बीच में वह ऋषभ पंत से बात करने चले गए और यह दिखा कि वे खेल को धीमा करने की कोशिश कर रहे थे. इस वजह से उनका ध्यान भंग हुआ.’ पहले सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवाए और स्कोर 82/4 हो गया. पहले भारत का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन इन झटकों ने सेशन का फायदा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया. डिनर ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार गेंदबाजी की, खासकर स्टार्क ने, जिससे भारत की पारी सिमट गई. क्लार्क ने यह भी कहा, ‘पहले सेशन में हमने सबकुछ देखा. यह टेस्ट बहुत तेज गति से आगे बढ़ने वाला है. इस पिच और मौसमी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा.’



Source link