ind vs aus 2nd t20 match highlights Yuzvendra Chahal again flop against Australia | IND vs AUS: टीम इंडिया पर बोझ साबित हो रहा ये जादुई गेंदबाज, लगातार मिल रहे मौकों को किया बर्बाद

admin

Share



India vs Australia 2nd T20 Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक रोमांचक जीत दर्ज की. ये मैच बारिश की वजह से 8-8 ओवर का ही खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को भले ही जीत मिली, लेकिन टीम का एक खिलाड़ी एक बार फिर फ्लॉप रहा. ये खिलाड़ी लगातार टीम में मिल रहे मौकों को बर्बाद कर रहा है, इतना ही नहीं ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा है. 
टीम इंडिया पर बोझ साबित होम रहा ये खिलाड़ी 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बिल्कुल फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए. चहल इस सीरीज के पहले मैच में भी काफी महंगे साबित हुए थे और एशिया कप 2022 भी उनके लिए काफी खराब रहा था. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मैच में एक औवर गेंदबाजी करते हुए 12.00 की इकॉनमी से 12 रन खर्च किए. इस महंगे ओवर के कप्तान कप्तान रोहित ने उन्हें एक दूसरा ओवर नहीं दिया. 
बाकी स्पिनर्स ने मचाया गदर 
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के अलावा बाकी स्पिनर्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. भारत की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने दो ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 16 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. इन दोनों ही गेंदबाजों का खेल कमाल का रहा, लेकिन युजवेंद्र चहल अपनी छाप नहीं छोड़ सके. 
पहले टी20 में भी जमकर लुटाए थे रन 
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस सीरीज के पहले मैच में 3.2 ओवर में 42 रन लुटा दिए थे और सिर्फ एक विकेट हासिल किया था. वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 4 मुकाबले खेले थे. इन मैचों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 7.93 की इकॉनमी से रन खर्च की और 4 ही विकेट अपने नाम किए. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में भी उन्होंने जमकर रन दिए थे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link