IND vs AUS 1st Test Plying XI Rohit Sharma possible Return India Predicted Playing XI vs Australia Perth test | पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा खेलेंगे तो कैसी होगी प्लेइंग-11? टीम इंडिया से कट जाएगा इस दिग्गज बल्लेबाज का पत्ता

admin

IND vs AUS 1st Test Plying XI Rohit Sharma possible Return India Predicted Playing XI vs Australia Perth test | पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा खेलेंगे तो कैसी होगी प्लेइंग-11? टीम इंडिया से कट जाएगा इस दिग्गज बल्लेबाज का पत्ता



India vs Australia 1st Test Plying XI: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है और वहां दोनों टीमों की बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत 22 नवंबर को होगी. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार के बाद टीम इंडिया भारी दबाव में है. उसके ऊपर कमबैक करने का प्रेशर है.भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. टीम इंडिया ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. अब टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने पर है.
पिता बने हैं रोहित शर्मा
भारत में इस बार सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन, आत्मविश्वास की कमी और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति ने टीम को मुश्किल में डाल दिया है. रोहित दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित इस कारण अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं. अब उम्मीद है कि वह दो-तीन दिन में टीम के साथ जुड़कर प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. अगर ऐसा हुआ तो वह पर्थ टेस्ट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
टीम के साथ जुड़ने की संभावना बढ़ी
पहला टेस्ट शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. यह स्पष्ट नहीं है कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भी रोहित कुछ अभ्यास सत्र के बाद ही मैच में खेलेंगे या नहीं. अभी किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. रोहित का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था, भले ही मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय कप्तान मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें: अफ्रीका में संजू सैमसन की सुनामी, रोहित शर्मा-सूर्यकुमार-ईशान किशन का टूटा रिकॉर्ड
राहुल को लगी थी चोट
रोहित भले ही इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है.  ऐसे में टीम को कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी सख्त जरूरत है. उनके विकल्प के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल टीम में शामिल हैं लेकिन यह दोनों भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राहुल की कोहनी में भी चोट लगी है. हालांकि, माना जा रहा है कि यह गंभीर नहीं है. इन दोनों खिलाड़ियों ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मजबूत दावा पेश नहीं किया है. 
राहुल रहेंगे टीम से बाहर?
अगर रोहित आते हैं तो राहुल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो मुकाबले में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होते ही ध्रुव जुरेल के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था. राहुल इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में फेल रहे थे. वह 4 और 10 रन बना पाए थे. दूसरी ओर, जुरेल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया. उन्होंने अपनी टेक्निक से साबित किया कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसे में राहुल के ऊपर राहुल को तरजीह दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘नंबर-1’ बन जाएंगे विराट कोहली, निशाने पर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीमरोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीमपैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.



Source link