IND vs AUS 1st Test Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में अब सिर्फ 10 दिन का समय बाकी है. इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है. भारतीय क्रिकेट टीम भी पहुंच चुकी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में शुरू होगा. वहां की पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने नाम लिए बिना भारतीय क्रिकेट टीम चेतावनी दे दी है.
ड्रॉप-इन पिच का इस्तेमाल
पर्थ स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मैकडोनाल्ड ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए पिच में पर्याप्त गति और उछाल होगी. इससे भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को सावधान रहने की आवश्यकता होगी. WACA ग्राउंड पर अब ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला जाता है. वहां की पिच पर बॉलर्स को काफी गति मिलती थी.ओप्टस स्टेडियम की पिच भी उससे मिलती-जुलती हो सकती है. यहां ड्रॉप-इन पिच का इस्तेमाल होगा. उसे अक्टूबर में यहां फिट किया गया था.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर की मैराथन पारी…बेदी-भागवत का जादू, 10 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसे मिली थी पहली जीत
ओप्टस में कोहली लगा चुके हैं शतक
ओप्टस में यह पांचवां टेस्ट मैच होगा. इस स्टेडियम ने क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट में ने ऑस्ट्रेलिया के अन्य स्टेडियम की तरह बड़ी संख्या में फैंस को आकर्षित नहीं किया है. इस स्टेडियम पर पहला टेस्ट भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच था. दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन के आठ विकेट के दम पर 146 रनों से जीत हासिल की थी. विराट कोहली ने पहली पारी में 123 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: ‘युगों की लड़ाई…’, विराट-यशस्वी का जलवा, टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने चौंकाया
कैसी होगी पिच?
मैकडोनाल्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, ”यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है. मैं वास्तव में अच्छी गति और अच्छे उछाल के लिए इसे तैयार कर रहा हूं. मैं पिछले साल की नकल करना चाहता हूं.” पिछले साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से हुआ था. कंगारू टीम ने मिचेल मार्श के ऑलराउंड खेल की बदौलत 360 रन से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान ने छोड़ी मेजबानी तो कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी? सामने आया इस देश का नाम
बल्लेबाजों को करना होगा ये काम
मैकडोनाल्ड ने कहा, ”10 mm घास एक अच्छा शुरुआती बिंदु है. पिछले साल 10 mm हमारे पास मौजूद परिस्थितियों के साथ काफी आरामदायक था और यह पहले कुछ दिनों के लिए परिस्थितियों को अच्छी तरह से बनाए रखता था. पिछले साल दोनों टीमों की गेंदबाजी काफी तेज थी. इस साल भी उम्मीद यही है, लेकिन जैसा कि हमने पिछले साल देखा था कि अच्छे बल्लेबाज मैच को अपने हाथ में ले सकते थे और तेजी से रन बना सकते थे.”