ind vs aus 1st test former cricketer surinder khanna gave advice to rohit sharma | ‘फैमिली पूरी हो गई…’, कप्तान रोहित को लेकर इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, दी ये नसीहत

admin

ind vs aus 1st test former cricketer surinder khanna gave advice to rohit sharma | 'फैमिली पूरी हो गई...', कप्तान रोहित को लेकर इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, दी ये नसीहत



IND vs AUS Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है. 22 नवंबर से  पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरू हो रही है, जिसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के चलते पहला टेस्ट मैच मिस करने वाले हैं. रोहित ने बीसीसीआई से पहले ही निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट से ब्रेक की बात कह दी थी. इसलिए, पर्थ टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने रोहित के दूसरी बार पिता बनने पर उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान को एक नसीहत भी दी.
भारतीय दिग्गज की रोहित को नसीहत
पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने रोहित के दूसरी बार पिता बनने पर उन्हें बधाई दी. लेकिन उन्होंने भारतीय टेस्ट कप्तान से अब एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में जल्द से जल्द शामिल होने के लिए कहा. खन्ना ने आईएएनएस को बताया, ‘सबसे पहले मैं रोहित और उनके परिवार को इस खुशी के मौके पर बधाई देना चाहता हूं. रोहित की अब एक बेटी और एक बेटा है, यानी अब उनका परिवार पूरा हो गया है और उसके लिए उन्हें बधाई. अब रोहित को जल्द से जल्द टीम के साथ शामिल हो जाना चाहिए.’ 
सुनाया अपना किस्सा
सुरेंद्र खन्ना ने अपना एक किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘मुझे याद है जब मेरी शादी हुई थी, तो मुझे अपने रिसेप्शन के दिन ही एक मैच के लिए लौटना था. जब मैं अपने कमरे में पहुंचा, तो सुबह के 4 बज रहे थे और मेरी पत्नी ने मुझे मैच के लिए एयरपोर्ट जाने के लिए जगाया. इस तरह की प्रतिबद्धता ही खिलाड़ियों को एक अलग पहचान दिलाती है.’
WTC फाइनल में पहुंचना लक्ष्य
न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयारी में लीन है. घर पर कीवी टीम के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास कमजोर पड़ रहा होगा. इस निराशाजनक परिणाम ने महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है. साथ ही टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की डगर की मुश्किल हो गई है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. एडिलेड 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इसके बाद 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में शुरू होगा. पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी, 2025 को सिडनी में खेला जाएगा. यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. 
कम से कम जीतने होंगे चार मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद आगामी सीरीज भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत का अंक प्रतिशत वर्तमान में 58.33 प्रतिशत है, जो स्टैंडिंग में टेबल-टॉपर ऑस्ट्रेलिया से पीछे है. लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए भारत को पांच में से कम से कम चार टेस्ट जीतने होंगे.



Source link