Ind vs Aus 1st Semi-Final ICC Champions Trophy 2025 Australia won toss against India big change in playing XI | IND vs AUS Semifinal: रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 को नहीं बदला, ऑस्ट्रेलिया ने किया चौंकाने वाला फैसला

admin

Ind vs Aus 1st Semi-Final ICC Champions Trophy 2025 Australia won toss against India big change in playing XI | IND vs AUS Semifinal: रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 को नहीं बदला, ऑस्ट्रेलिया ने किया चौंकाने वाला फैसला



Ind vs Aus 1st Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला किया. उन्होंने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत हासिल करने वाली टीम को बरकरार रखा. रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चौंकाते हुए इस बड़े मुकाबले में दो बड़े बदलाव किए. अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में खेलने वाले दो प्लेयर टीम से आउट हो गए हैं.
स्मिथ ने किया बड़ा फैसला
मंगलवार (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित टॉस हार गए. वह इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी टॉस नहीं जीत पाए हैं. पैट कमिंस की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. चोटिल मैथ्यू शॉर्ट इस मैच में नहीं खेल पाए हैं. वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के ताजा अपडेट्स यहां जानें
ऑस्ट्रेलिया में इन दो खिलाड़ियों को मौका
स्मिथ ने मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. वहीं, तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को टीम से बाहर कर दिया गया है. दुबई की पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है. इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्पिनर तनवीर संघा को शामिल किया है.
ग्रुप राउंड में पहले स्थान पर था भारत
भारतीय टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर रही थी. उसने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 3 में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी. उसके दो मुकाबलों को बारिश ने धो दिया. साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उसे एक-एक अंक मिले थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: सेमीफाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा? फाइनल में इस टीम को मिलेगी एंट्री
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.



Source link