Income tax raid at sd property dealer house 50 lakh cash 10 crore documents seized nodelsp

admin

Income tax raid at sd property dealer house 50 lakh cash 10 crore documents seized nodelsp



नोएडा. आयकर विभाग (Income tax department) ने नोएडा (Noida) में बड़ी कार्रवाई की है. यहां एसडी संपत्तियों से 50 लाख रुपये नकद और 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के सौदे के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. कल रात प्रॉपर्टी डीलर के परिसरों में तलाशी शुरू हुई थी और यह अभी भी जारी है. इनकम टैक्स दो स्थानों पर सर्च कर रहा है.
नोएडा में एसडी प्रापर्टी पर इनकम टैक्स आफिसरों ने रेड से हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई में अब तक करीब 50 लाख कैश और 10 करोड़ रुपए के प्रापर्टी ट्रांजेक्शन मिले हैं. ये एक सर्च है. टिप मिलने के बाद इनकम टैक्स आफिसरों ने मंगलावर को रेड शुरू की. इससे पहले भी नोएडा में पूर्वआईपीएस के यहां संचालित लॉकरों से 6 करोड़ की नगदी और तीन करोड़ की ज्यूलरी जब्त की थी.

जिन दो स्थानों पर इनमक टैक्स की टीम सर्च कर रही है इसमें सेक्टर-10 एसडी प्रापर्टी और सेक्टर-19 में उनके घर पर करीब 20 आफिसर सर्च कर रहे हैं. अब तक की सर्च में 50 लाख का कैश और करीब 10 करोड़ के ट्रांजेक्शन डिटेल मिली है. कैश काउंटिंग के लिए मशीन मंगवाई गई है. नोएडा में रियल स्टेट से जुड़े ये कारोबारी का प्रापर्टी खरीद फरोख्त का काम है.

बता दें कि इनकम टैक्स को ये लीड चुनावों के दौरान सेक्टर-44 में प्रेम प्रकाश सिंह नागर के यहां मिले करीब 4 करोड़ रुपए मिले थे. ये भी प्रपार्टी डीलर थे. यहो मिले कागजों की जांच के आधार पर ही टीम ने सेक्टर-19 और सेक्टर-10 में सर्च की.

99.30 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार बेनामी संपत्ति घोषित

सेक्टर 24 पुलिस ने 18 जनवरी को थाना क्षेत्र से एक फॉर्च्यूनर कार में रखी 99.30 लाख रुपये नगदी व कार बरामद की. कार सवार युवक अखिलेश और अरूण से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बारे में कोई तथ्यात्मक जानकारी नहीं दी. पुलिस ने कार से बरामद भारी रकम और कार को सीज कर दिया. इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई. इनकम टैक्स ने इस संपत्ति को बेनामी मान लिया है. साथ ही पुलिस को जानकारी दी गई कि इस रकम और कार को रिलीज न किया जाए. पुलिस ने चुनावों में करीब 6 करोड़ से ज्यादा की रकम विभिन्न जगहों से सीज की है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida 50 Lakh Cash Seized, Noida Income Tax Raid, SD Property IT Raid, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link