सोनभद्र: अगर आप सर्दियों में चेहरे को ग्लो रखना चाहते हैं, तो देसी ब्यूटी ट्रिक का उपाय कर चेहरे पर निखार ला सकते हैं. जहां त्योहारों के बाद शादी का सीजन शुरू हो गया है. शादी के सीजन में हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी स्किन बेदाग रहे और ग्लो करती रहे.
ऐसे में चमकदार और बेदाग स्किन के लिए कुछ लड़कियां महंगे से महंगे पार्लर का ट्रीटमेंट लेती हैं, तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर अपनी त्वचा की देखभाल करती हैं. क्या आप भी इस वेडिंग सीजन में अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए देसी ब्यूटी टिप्स फायदेमंद हो सकता है. जहां देसी स्किन केयर इन दिनों खूब ट्रेंड में है, क्योंकि यह त्वचा की अंदर से देखभाल करता है और स्किन को बेदाग-चमकदार बनाने में मदद करता है.
ब्यूटी एक्सपर्ट ने शादी को लेकर बताया
अब सवाल उठता है कि शादी के सीजन में बेदाग और चमकदार स्किन के लिए किन देसी ब्यूटी टिप्स को अपनाना चाहिए? ऐसे में लोकल 18 से खास बात चीत में ब्यूटी एक्सपर्ट सावित्री यादव ने बताया कि शीशे-सी बेदाग और चमकदार त्वचा के लिए सबसे पहले स्किन को क्लीनज करने की जरूरत होती है. क्लींजिंग के लिए सबसे पहले गर्म पानी से चेहरे को अच्छे से साफ करें.
कील-मुहांसे भी हो जाएंगे गायब
क्लींजिंग से दिन भर की धूल-मिट्टी, प्रदूषण और मेकअप को हटाया जाता है. क्लींजिंग से सिर्फ ग्लोइंग स्किन नहीं, बल्कि कील-मुहांसों जैसी समस्या से भी बचा जा सकता है. क्लींजिंग के बाद चेहरे का मसाज करना फायदेमंद हो सकता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक शादी के सीजन में ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए आप रोज मैरी ऑयल और विटामिन-E कैप्सूल की मदद भी ले सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले एक कांच का छोटा बाउल लें और उसमें रोज मैरी ऑयल डालें. अब ऑयल में एक विटामिन-E कैप्सूल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. ऑयल और विटामिन-E कैप्सूल से चेहरे की मसाज करें.
इस ट्रिक से चमचमाता रहेगा चेहरा
यह टिप स्किन को बेदाग बनाने के साथ-साथ जरूरी पोषण भी देती है.साथ ही हल्दी चंदन का पेस्ट दही या कच्चे दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे में और भी रौनक आती है. हल्दी एंटीबायोटिक होने के कारण चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे कील मुंहासे से लड़ने की ताकत देती है और चेहरे को बेदाग बनाने में मददगार साबित होती है.
फेस पैक से करें मसाज
वहीं, फेस पैक से चेहरे का मसाज करने के बाद एक टिश्यू पेपर लें और एक्सेस ऑयल को पोछ लें. अब चेहरे पर फेस पैक लगाएं. एक्सपर्ट के मुताबिक आप शीशे-सी चमकदार त्वचा के लिए चंदन पाउडर का फेस पैक भी लगा सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले एक कांच की कटोरी लें और उसमें 2 से 3 चम्मच चंदन पाउडर डालें. अब चंदन पाउडर में इस मात्रा में कच्चा दूध मिलाएं, जिससे एक पेस्ट बनकर तैयार हो जाए.
Tags: Glowing Skin, Local18, Skin care, Sonbhadra News, Tips for glowing skin, UP newsFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 07:23 IST