लखनऊ. विधानसभा चुनाव इस समय हर पार्टी के केन्द्र में है. सत्तासीन भाजपा में भी इस समय उथल पुथल चल रही है. किसे कहां से टिकट मिलेगा और कौन उम्मीदवार टिकट के लायक नहीं है, इस पर लगातार चर्चा हो रही है. इस कड़ी में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस बार भाजपा बड़ी संख्यां में टिकट कटेंगे. दरअसल दिल्ली में इस समय पार्टी की ओर से टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है. खबर है कि इस बार भाजपा के मौजूदा 45 से ज्यादा उम्मीदवारों का टिकट कट सकता है. इस बार आला कमान काफी बड़ी संख्या में टिकट काटने की तैयारी है. उम्मीदवारों का लेखा जोखा उनके सामने है. ऐसे में वे गणित बैठाकर उन सभी उम्मीदवारों का टिकट काट रहे हैं जिन पर दांव खेलने से निराशा हो सकती है.
जो डर रहे वे दे रहे इस्तीफाइस बीच लगातार भाजपा के विधायकों के इस्तीफों की खबरें भी आ रही हैं. इस पर भाजपा के आला नेताओं का कहना है कि केवल वे ही विधायक पीछे हट रहे हैं, जिन्हें लग रहा है कि उनका टिकट कट जाएगा. दरअसल इन उम्मीदवारों को आशंका है कि उनके काम के दम पर जब विश्लेषण होगा तो निश्चित तौर पर उनका टिकट कट जाएगा, इसलिए ये लोग पहले से ही इस्तीफा देकर पार्टी से हट रहे हैं. साथ ही बड़े नेताओं का यह भी मानना है कि लोग योगी सरकार के की कार्यप्रणाली से खुश हैं. उनसे जनता को किसी तरह की नाराजगी नहीं है. लेकिन कुछ विधायक हैं, जिनसे लोकल स्तर पर जनता परेशान है या नाराज है.
उधर, खबरें आ रही हैं कि आने वाले दिनों में कई और विधायक पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए भाजपा किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती है. खबरों के अनुसार पार्टी में अंदर ही अंदर नाराज नेताओं को मनाने की कोशिशें भी की जा रही हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
बुंदेलखंड के कालपी से बुरी तरह हारे थे स्वतंत्र देव, ऐसा क्या हुआ जो BJP ने जताया भरोसा और दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी
Swami Prasad Maurya: यूपी के सियासी मौसम वैज्ञानिक हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, जानिए उनके दल बदलने का इतिहास
BJP को 2 झटके, अमित शाह का एक्शन, सपा में हलचल; देखते ही देखते 2 घंटे में यूपी की सियासत में कैसे आया भूचाल
आखिर ऐसा क्या हुुआ कि इंटरव्यू के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने फेंका माइक, डिलीट करवाए फुटेज?
UP Politics: विधानसभा चुनाव से पहले आखिर स्वामी प्रसाद मौर्या ने क्यों छोड़ी BJP? जानें बड़ी वजह
पहले चरण की 58 सीटों पर BJP ने 2017 में किया था क्लीन स्वीप, क्या दोहरा पायेगी इतिहास? इस बार समीकरण हैं अलग
BJP को एक और झटका, स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद MLA बृजेश प्रजापति ने भी दिया इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ कुछ और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा, जानें संभावित नाम
UP Chunav से पहले BJP को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, सपा में हुए शामिल
UP Election: अभी खेला शुरू हुआ है…स्वामी प्रसाद मौर्य ने कर दिया इशारा, BJP को अभी और लगेंगे बड़े झटके!
UP Chunav Live Updates: मौर्य की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे BJP विधायक रोशन लाल, कहा- हम भी देंगे इस्तीफा
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Assembly Election, UP latest news
Source link