मेरठ. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि वो राजनीति नहीं करेंगे और उनका सपोर्ट किसी भी राजनीतिक पार्टी को नहीं है. उन्होंने कहा कि अपना खेत अपने आप जोतें राजनीतिक पार्टियां. राकेश ने कहा कि आगे की रणनीति गांव वालों से पूछकर चुनाव आचार संहिता के बाद बताएंगे.
पोस्टर विवाद को लेकर राकेश ने कहा कि मेरे से पूछ के नहीं लगाया गया पोस्टर. उन्होंने इस मौके पर पार्टियों को मना किया कि उनकी फोटो न लगाई जाए. अखिलेश और जयंत के साथ राकेश टिकैत के बैनर पोस्टर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अरे, लगा दिया होगा किसी ने बताओ क्या करें? उन्होंने कहा कि ऐसे मेरी तस्वीर किसी राजनीतिक पार्टी के पोस्टर पर नहीं लगानी चाहिए थी. गौरतलब है कि मिशन 2022 को लेकर मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की तस्वीरें अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ लगाई गई थीं लेकिन रातों-रात राकेश टिकैत के मेरठ पहुंचने से पहले ही वह पोस्टर और बैनर हटा लिए गए.
आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राकेश ने कहा कि टाइम आएगा तब बताएंगे. मिशन 2022 पर पूछे गए सवाल पर टिकैत ने कहा कि जब आचार संहिता लग जाएगी तब इस पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि क़ानूनों की वापसी किसानों की फतह है.
15 जनवरी को अगली मीटिंगमेरठ के वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर किसानों का महीनों पुराना धरना आखिरकार आज समाप्त हो गया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज एक तरह से रोड शो करते हुए वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर पहुंचे और उन्होंने किसानों के धरना प्रदर्शन के समापन का ऐलान किया. राकेश टिकैत ने कहा कि टोल प्लाज़ा को शाम तक खाली कर दें. टिकैत ने कहा कि आंदोलन का आज समापन हो रहा है. ये आंदोलन समझौते के आधार पर स्थगित हुआ है. इसलिए किसानों की घर वापसी हो रही है. राकेश ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्च की अगली मीटिंग 15 पंद्रह जनवरी को होगी.
इससे पहले जब राकेश टिकैत का काफिला मेरठ पहुंचा तो जगह जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर राकेश टिकैत पर क्रेन से पुष्पवर्षा हुई. धऱना दे रहे किसानों ने राकेश टिकैत की बात मानते हुए कहा कि टोल प्लाज़ा से एक एक किसान आज घर चला जाएगा.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: हो रही थी चुनावों में बवाल की तैयारी, पुलिस को लगी भनक, पकड़ा हथियारों का जखीरा
तबलीगी जमात पर रोक नहीं लगाई तो भारत भी अफगान जैसा होगा: प्रवीण तोगड़िया
Kisan Andolan : राकेश टिकैत पहुंचे वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा, कहा- काम हो गया अब सब घर जाओ
UP Chunav: राकेश टिकैत के साथ लगे थे अखिलेश-जयंत के पोस्टर, बवाल मचा तो हटा लिए
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ राकेश टिकैत की लगाई तस्वीर, भाकियू बोली- ये राजनीतिक स्टंट है…
Gold-Silver Rate Today: शादियों का सीजन खत्म होते ही फीकी पड़ गई सोने-चांदी की चमक, जानें लखनऊ-मेरठ में लेटेस्ट गोल्ड रेट
Meerut Explainer:-देखिए अब वाॅक पाॅथ से भी जानने को मिलेगा मेरठ का क्रांतिकारी इतिहास
आजादी का अमृत महोत्सव, 17 को मेरठ से दिल्ली लालकिला तक जाएगी तिरंगा यात्रा, होंगे ये कार्यक्रम
मेरठ के बच्चों ने PM को भेजे पोस्टकार्ड, कहा – 2047 तक महाशक्ति बने अपना इंडिया
UP Assembly Election: निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा, बूथों पर वेबकास्टिंग और मतदाता सूची के निर्देश
Meerut news bulletin:-सड़क सुरक्षा नाटकीय मंचन के साथ देखिए मेरठ में आखिर क्यों लगाई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झाड़ू
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Assembly elections, Rakesh Tikait
Source link