मथुरा. मथुरा जनपद (Mathura District) के कस्बा शेरगढ़ स्थित कोली मोहल्ला (Koli Mohalla) में किन्नरों (Transgender) ने अनूठी मिशाल पेश की है. किन्नरों ने रमेश कोली की लड़की की शादी में धूमधाम से भात रस्म को निभाया है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर लड़की के परिजनों के चेहरे पर खुशियां खिल गईं. अब इस शादी समारोह की चर्चा आसपास के क्षेत्रों में हो रही है. लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में भात रस्म की अदायगी में कई किन्नर समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. दरअसल, शेरगढ़ के कोली मोहल्ले में रमेश कोली का परिवार आर्थिक तंगी के बीच जीवन यापन कर रहा है. गरीब परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए किन्नर समाज के लोगों ने इस गरीब की लड़की की शादी में जाकर भात पहनाया. इस बारे में किन्नर समाज के अध्यक्ष तमन्ना किन्नर ने बताया कि यह कार्यक्रम मेरे द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस भात में हमने 21 साड़ियां, 21 जोड़ी पैंट शर्ट, 51 साफी व कुछ आभूषण दिए हैं. साथ ही 11 सौ रुपए नगद भी दिए हैं.
कस्बा वासियों का भी पूर्ण सहयोग मिलता हैतमन्ना किन्नर ने बताया कि कई बार मैंने अपने इस कस्बा शेरगढ़ में भंडारों का आयोजन भी किया है. और रामलीला आयोजन में भी दान दिया है. और ऐसे ही कार्यक्रम हमलोग करते रहते हैं. जो लोग भी हमारे पास जरूरत पड़ने पर आते हैं हम सभी उन्हें आर्थिक रूप से मदद करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने में मुझे आनंद महसूस होता है और कस्बा वासियों का भी पूर्ण सहयोग मिलता है.
आपके शहर से (मथुरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Uttar pradesh news
Source link