महोबा. जिले में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस कड़ी में महोबा में ओले गिरने से फसल को हुई क्षति से एक किसान इतना आहत हुआ कि उसने मौत को गले लगा लिया. बताय जा रहा है कि जिले के कबरई क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई थी इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था. अपनी मेहनत पर यूं पानी फिरता देख किसान को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मन बना लिया. किसान ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
खेत की मेड़ पर लगे पेड़ पर लगाया फंदामहोबा अपर पुलिस अधीक्षक आर. के. गौतम ने बताया कि बरबई गांव के निवासी 43 वर्षीय किसान लाखन विश्वकर्मा का शव उसी के खेत की मेड़ पर स्थित पेड़ पर लटका मिला. इसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों से मिली है. मृतक के परिजनों के मुताबिक लाखन सुबह खेत पर जाने की बात कह कर घर से निकला था. दोपहर तक उसके वापस न लौटने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि लाखन ने आत्महत्या कर ली है.
किसान लाखन विश्वकर्मा ने लगाया फंदा.
किसान के आत्महत्या कर लेने की खबर से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक किसान के शव को अपने कब्जे में लिया. लाखन की मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसान लाखन के खुदकुशी कर लेने की वजह अभी स्पष्ट नही है. परिजनों के मुताबिक वह पिछले चार दिनों तक लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल खराब हो जाने को लेकर बेहद चिंतित था. यही कारण था कि आज मौसम खुलते ही वह खेत की ओर चला गया.
आशंका जताई जा रही है कि फसलों को चौपट देखने के बाद लाखन इतना नुकसान सहन नहीं कर पाया. शायद इसी कारण उसने अपने ही गमछे से मौके पर ही फंदा लगा लिया. मृतक किसान के पास करीब 4 बीघा कृषि भूमि थी, जिस पर होने वाली फसल पर पूरा परिवार निर्भर था. इसके अलावा लाखन मजदूरी करके अपना गुजारा करता था.
आपके शहर से (महोबा)
उत्तर प्रदेश
ओलों के रूप में बरसी आफत, खुद की फसल को खराब होते देखा तो किसान ने लगाया मौत को गले
Mahoba: भूत-प्रेत दूर करने आए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा – सनातन धर्म को जयचंदों से सबसे बड़ा खतरा
महोबा पुलिस की हिरासत से रहस्यमय ढंग से भाग निकला लव जिहाद का आरोपी
Mahoba: खेल-खेल में पढ़ाई नहीं जनाब, यहां होती है पीट-पीटकर पढ़ाई, मामला पहुंचा थाने
गांव के लिए चल रहा है 7 दिन से आमरण अनशन, इधर प्रशासनिक अधिकारी बन रहे अनजान
उमा भारती का अखिलेश यादव पर हमला, CM योगी को चिलमजीवी कहे जाने पर कही ये बड़ी बात
महोबा: घर के अंदर मां सहित 3 बच्चों का फंदे पर झूलता मिला शव, हत्या की आशंका
UP Election: बुंदेलखंड में गरजीं प्रियंका, कहा- चाहे महिला हो, किसान या गरीब, सरकार किसी के साथ नहीं
UP Assembly Election 2022: बुंदेलखंडियों को लुभाने आएंगी प्रियंका गांधी, कल दौरा
Mahoba: सर्राफा व्यापारी को चपत लगा गईं महिला टप्पेबाज, 142 ग्राम सोने के गहने उड़ाए,CCTV में कैद
बुंदेलखंड के लिए रहा खास दिन, 3240 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का मोदी ने किया लोकार्पण
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Farmer Suicide
Source link