नोएडा. संसद या संविधान के बनाए कायदे-कानून से बढ़कर भी लोग कभी-कभी अपने सुविधा के लिए नए-नए कानून बना लेते हैं. खासकर दिल्ली-एनसीआर के सोसाइटियों में इस तरह के कायदे-कानून आए दिन विवादों में भी रहते हैं. हाल ही में नोएडा के सेक्टर- 99 सुप्रीम टावर सोसाइटी ने यहां रहने वाले लोगों के लिए एक ऐसा ही नया नियम बनाया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस नियम के मुताबिक सोसाइटी में रहने वाला कोई भी शख्स अगर कुंवारे दोस्तों को सोसाइटी के अंदर लाता है तो उसे पहले अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) की अनुमति लेनी होगी. इसके बाद ही उस कुंवारे शख्स को बिल्डिंग या सोसाइटी के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोसाइटी ने इस पहल की शुरुआत भी कर दी है और इसे लागू हुए एक सप्ताह भी हो गया है. बता दें कि सोसाइटी में कुल 680 फ्लैट्स हैं. इस सोसाइटी के 200 फ्लैट में फ्लैट मालिक खुद रहते हैं, जबकि, तकरीबन 200 फ्लैट में किरायेदार रहते हैं. सोसाइटी के एओए पदाधिकारियों का कहना है कि हमलोग यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि आए दिन कुछ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिससे सोसाइटी वालों को दिक्कतें हो रही थीं.
सोसाइटी में रहने वाले लोगों की मानें तो इस फैसले से काफी दिक्कतें आ रही हैं.
नोएडा के इस सोसाइटी में नहीं आ सकते कुंवारेसोसाइटी में रहने वाले लोगों की मानें तो इस फैसले से काफी दिक्कतें आ रही हैं. खासकर रेंट पर रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. बाहर से कोई खाना या अन्य सामान लाता है तो पहले पूछना पड़ता है कि क्या आप शादीशुदा हो या कुंवारे? वहीं, एओए से जुड़े लोग कहते हैं कि उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि यहां दो या तीन लोगों ने मिलकर फ्लैट किराये पर लिया है, परंतु उस फ्लैट में काफी संख्या में लोग रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झूंड में घुसकर 3 महिला ‘खिलाड़न’ लड़कियों के साथ ही कर देती थी यह ‘कांड’… फिर मौज करने निकल जाती थीं आगरा
एओए से जुड़े शख्स का कहना है कि रात के समय किरायेदारों के घरों में कुछ इस तरह की गतिविधि बढ़ जाती है, जिससे दूसरे लोगों को दिक्कतें शुरू हो रही थीं. इस तरह से सोसाइटी का माहौल खराब हो रहा था. इस वजह से यह नियम लागू करना पड़ा. इसलिए अब एओए ने लोगों के सत्यापन का कार्य शुरू किया है, ताकि पता चल सके कि सोसाइटी के अंदर कौन-कौन लोग रहे हैं और उनका एग्रीमेंट है कि नहीं.
बगैर अनुमति कुंवारे दोस्तों खासकर लड़कियों की आने अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है.
इसके साथ ही सोसाइटी के अंदर रात के समय किरायेदारों के यहां पर बगैर अनुमति कुंवारे दोस्तों खासकर लड़कियों की आने अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही एओए पता करेगा कि अगर कोई लड़का या लड़की रात को सोसाइटी में दाखिल होता है तो उसका मकसद क्या है. अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन एक स्वैच्छिक संगठन है, जिसे अपार्टमेंट के अंदर रहने वाले फ्लैट मालिक बनाते हैं. एसोसिएशन सोसाइटी के अंदर सुविधाओं, रखरखाव सहित कई नियमों को लागू कर सकता है.
.Tags: Delhi-NCR News, Noida news, Own flat, SocietyFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 19:32 IST
Source link